नागरिकों को निकालने के लिए भारत का ऑपरेशन कावेरी, जयशंकर ने बताया, 500 भारतीय पोर्ट सूडान पहुंच गए

By अभिनय आकाश | Apr 24, 2023

सूडान के रक्षा बलों के दो प्रतिद्वंद्वी गुटों के बीच खूनी संघर्ष में 400 से अधिक लोग मारे गए हैं, हजारों घायल हुए हैं। दो सैन्य पक्षों की इस लड़ाई ने  अफ्रीकी राष्ट्र को पतन के कगार पर धकेल दिया है। कभी सहयोगी रहे सूडान के सशस्त्र बलों के नेता अब्देल फतह अल-बुरहान और अर्धसैनिक रैपिड सपोर्ट फोर्स (आरएसएफ) के कमांडर, मोहम्मद हमदान दगालो 'हेमेदती' अब नागरिक शासन की बहाली पर एक हिंसक झगड़े में उलझे हैं। इस जंग में हजारों भारतीय लोग फंसे थे। पीएम मोदी और विदेश मंत्री एस जयशंकर पिछले कई दिनों से सूडान में फंसे भारतीय लोगों को सुरक्षित निकालने के लिए कई देशों के संपर्क में थे। पीएम मोदी और विदेश मंत्री एस जयशंकर की कोशिश रंग लाई है। 

इसे भी पढ़ें: अगर आप मंगल ग्रह पर भी फंसे होंगे तो भारत आपको बचा लेगा! हम ले आए सूडान से अपने नागरिक निकाल के, देखती रह गई दुनिया

मोदी सरकार सूडान में फंसे भारतीय लोगों को सुरक्षित निकालने में सफल हो रही है।  विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सूडान में भारतीयों को निकालने की प्रक्रिया पर ट्वीट करते हुए कहा कि सूडान में फंसे हमारे नागरिकों को वापस लाने के लिए ऑपरेशन कावेरी चल रहा है। लगभग 500 भारतीय पोर्ट सूडान पहुंच गए हैं जबकि अन्य रास्ते में हैं। हमारे जहाज और विमान उन्हें वापस घर लाने के लिए तैयार हैं। हम सूडान में अपने सभी भाइयों की सहायता करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।  

प्रमुख खबरें

CUET PG 2026: सीयूईटी पीजी एग्जाम के लिए आवेदन हुए स्टार्ट, मार्च में आयोजित होगी परीक्षा

Sydney Terror Attack । बॉन्डी बीच पर बच्चों समेत 12 की मौत, यहूदी उत्सव था निशाना

कैसे मैनेज करें प्रीमेंस्ट्रुअल सिंड्रोम? राहत पाने के लिए इन 5 न्यूट्रिशन हैक्स को अपनाएं

बॉन्डी बीच पर हुए भयानक हमले की PM Modi ने की कड़ी निंदा, पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना जताई