भारत सरकार को अफगनिस्तान के सभी सिखो को भारत में लाकर शरण देनी चाहिए : खान

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 26, 2021

जयपुर| अजमेर दरगाह के आध्यात्मिक प्रमुख एवं वंशानुगत सज्जादानशीन दीवान सैयद ज़ैनुल आबेदीन अली खा ने सोमवार को कहा कि भारत सरकार को अफगनिस्तान के सभी सिखो को सलामती के साथ भारत में लाकर शरण देनी चाहिए।

खान ने एक बयान में कहा, ‘‘तालिबान राज में अफगानी सिखों का बुरा हाल हो रहा है और उन्हें कहा जा रहा है कि धर्म परिवर्तन करें या देश छोड़ें , ऐसे में उन पर दोनों में किसी एक विकल्प को चुनने का दबाव बनाया जा रहा है।’’

इसे भी पढ़ें: लोग कांग्रेस के शासन से तंग आ चुके है : अरुण सिंह

उन्होंने कहा कि सिखों को इस मुश्किल घड़ी में साथ देना चाहिए और भारत सरकार को सभी सिखों को सलामती के साथ भारत में लाकर शरण देकर अफगनिस्तान को करारा जवाब देना चाहिए और इस अमानवीय और ग़ैर इस्लामी हरकत को अंतरराष्ट्रीय समुदाय के सामने रखना चाहिए।

खा ने कहा कि सिख समुदाय के लोग लंबे समय से अफगानिस्तान में रह रहे हैं, लेकिन दशकों से अफगान सरकार सिखों को पर्याप्त आवास प्रदान करने और उनके घरों को बहाल करने में विफल रही है।

इसे भी पढ़ें: गहलोत के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी : कांग्रेस नेताओं के निशाने पर आए केंद्रीय मंत्री बघेल

 

प्रमुख खबरें

भारत, ओमान के बीच मुक्त व्यापार समझौते से निर्यातकों के लिए नए अवसर: FIEO

रुपये को संभालने मैदान में उतरा RBI, सात महीने में सबसे बड़ी मजबूती दर्ज

Indigo को मिली राहत, सीईओ पीटर एल्बर्स बोले– अब हालात कंट्रोल में

White House में ट्रंप की ‘प्रेसिडेंशियल वॉक ऑफ फेम’, पूर्व राष्ट्रपतियों पर तंज से मचा विवाद