भारत विमान हादसे में घायल लोगों के इलाज के लिए विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम ढाका भेजेगा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 23, 2025

भारत ने मंगलवार को कहा कि वह बांग्लादेश में हुए विमान हादसे में घायल लोगों के इलाज के लिए ‘बर्न-स्पेशलिस्ट’ डॉक्टरों और नर्सों की एक टीम ढाका भेज रहा है। ‘बर्न-स्पेशलिस्ट’ डॉक्टरों को आग से झुलसे लोगों का इलाज करने में विशेषज्ञता हासिल होती है।

बांग्लादेश में वायुसेना के एक प्रशिक्षण विमान के ढाका में माइलस्टोन स्कूल एंड कॉलेज की इमारत से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त होने की घटना में कम से कम 31 लोगों की मौत हो गई, जिनमें 25 बच्चे शामिल थे।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस विमान हादसे में हुई जानमाल की हानि पर शोक व्यक्त किया था और बांग्लादेश को हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया था। विदेश मंत्रालय ने कहा, आवश्यक चिकित्सा सहायता के साथ ‘बर्न-स्पेशलिस्ट’ डॉक्टरों और नर्सों की एक टीम पीड़ितों के इलाज के लिए जल्द ही ढाका जाएगी।

मंत्रालय ने कहा, टीम मरीजों की स्थिति का आकलन करेगी और जरूरत के हिसाब से भारत में आगे के उपचार और विशेष देखभाल की सिफारिश करेगी। बताया जा रहा है कि ढाका भेजी जाने वाली टीम में दिल्ली के दो डॉक्टर शामिल हैं, एक राम मनोहर लोहिया अस्पताल का और दूसरा सफदरजंग अस्पताल का।

प्रमुख खबरें

Uttar Pradesh: कोहरे में डंपर ने छात्रा को टक्कर मारी, मौत

हम करते हैं विविधता का सम्मान...PM मोदी ने ओमान से दुनिया को दिया बड़ा मैसेज

लकड़ी की नाव और मसालों की खुशबू, 5000 साल पुरानी दोस्ती, क्यों कहा जाता है ओमान को गेटवे ऑफ गल्फ, जहां है समंदर में भारत का अभेद्य किला

पंजाब निकाय चुनाव में AAP की बंपर जीत, केजरीवाल बोले- सुशासन पर जनता की मुहर