भारतीय वायुसेना का लड़ाकू विमान जगुआर दुर्घटनाग्रस्त, पायलट सुरक्षित

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 28, 2019

कुशीनगर। भारतीय वायुसेना का एक जगुआर विमान सोमवार को उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। जिलाधिकारी अनिल कुमार सिंह ने बताया कि पायलट को विमान में कुछ गड़बड़ी लगी तो वह उसे सुरक्षित जगह उड़ा ले गया और पैराशूट से सुरक्षित कूद गया। किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। उन्होंने बताया कि हादसा दोपहर लगभग 12 बजकर पांच मिनट पर हुआ। पुलिस और प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गये हैं।

इसे भी पढ़ें : जिम्बाब्वे में विमान दुर्घटना में पायलट सहित चार लोगों की मौत

पुलिस ने बताया कि विमान हाटा और कसया कस्बों के बीच हातिमपुर क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हुआ। पुलिस के अनुसार जगुआर ने गोरखपुर स्थित वायुसेना स्टेशन से उड़ान भरी थी। पुलिस अधीक्षक राजीव नारायण मिश्रा ने बताया कि वायुसेना की एंबुलेंस की मदद से पायलट को चिकित्सकीय उपचार के लिए ले जाया गया। वायुसेना के सूत्रों ने बताया कि दुर्घटना की जांच के लिए वायुसेना मुख्यालय ने कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी का आदेश दिया है।

प्रमुख खबरें

Donald Trump ने युद्ध, अर्थव्यवस्था और सीमा सुरक्षा में ऐतिहासिक जीत का दावा किया - व्हाइट हाउस भाषण के मुख्य अंश

Delhi: आयकर अधिकारी बनकर आभूषण की कार्यशाला लूटने के आरोप में एक व्यक्ति गिरफ्तार

Maharashtra: वर्धा में ट्यूशन जा रही किशोरी की ट्रक की चपेट में आने से मौत

Delhi-NCR में घना कोहरा, दृश्यता कम हुई