जिम्बाब्वे में विमान दुर्घटना में पायलट सहित चार लोगों की मौत

four-people-including-pilot-in-plane-crash-in-zimbabwe
[email protected] । Nov 24 2018 11:04AM

जिम्बाब्वे के दक्षिणी मासविंगो शहर के पास शुक्रवार को एक विमान दुर्घटना में पायलट सहित फिनलैंड के चार नागरिकों की मौत हो गयी। फिनलैंड वाणिज्य दूत की पत्नी ने यह जानकारी दी। वाणिज्य दूत की पत्नी सैली वार्ड ने बताया

हरारे। जिम्बाब्वे के दक्षिणी मासविंगो शहर के पास शुक्रवार को एक विमान दुर्घटना में पायलट सहित फिनलैंड के चार नागरिकों की मौत हो गयी। फिनलैंड वाणिज्य दूत की पत्नी ने यह जानकारी दी। वाणिज्य दूत की पत्नी सैली वार्ड ने बताया, ‘‘विमान में पायलट सहित फिनलैंड के चार नागरिक थे।’’पुलिस प्रवक्ता पॉल न्याथी ने बताया, ‘‘आसमान में बादल छाये थे और वे बादल के ऊपर जाने की कोशिश कर रहे थे।’’उन्होंने बताया कि दुर्घटना मासविंगो के बाहरी इलाके में हुई। जांचकर्ताओं को घटनास्थल से फिनलैंड का एक पहचान पत्र और पासपोर्ट मिला है।

All the updates here:

अन्य न्यूज़