कोरोना से लड़ाई में भारतीय रेलवे भी दे रहा महत्वपूर्ण योगदान, उत्तर रेलवे ने एक दिन में बनाई 1500 PPE किट

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 27, 2020

नयी दिल्ली। उत्तर रेलवे ने रविवार को अपनी कार्यशाला में रिकॉर्ड 1,500 व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण (पीपीई) किट का निर्माण किया। इसके साथ ही लॉकडाउन लागू होने के बाद से वह कोविड-19 से अग्रिम मोर्चो पर लड़ रहे स्वास्थ्य कर्मियों की सुरक्षा के लिए 10 हजार पीपीई का निर्माण कर चुका है।

इसे भी पढ़ें: MP में अब तक बनाई जा चुकी डेढ़ लाख PPE किट, प्रतिदिन बन रही हैं 12,000 किट: अधिकारी

उत्तर रेलवे ने बताया कि मांग के मद्देनजर इस महीने की शुरुआत में उसे पीपीई बनाने की अनुमति रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) से मिली। उत्तर रेलवे ने बताया कि जगधरी रेलवे कार्यशाला में तैयार पीपीई की जांच पांच अप्रैल को डीआरडीओ ने की और मानकों पर खरा पाया। अबतक कालका कार्यशाला के साथ मिलकर 6,472 पीपीई का निर्माण किया गया है।


प्रमुख खबरें

माहेश्वरी चौहान ने शॉटगन क्वालीफिकेशन में जीता Silver, भारत को दिलाया पेरिस ओलंपिक कोटा

SEBI ने बीएसई के लिए नियामक शुल्क पर नया निर्देश किया जारी

प्रधानमंत्री Sharif ने Bill Gates को बताया, पाकिस्तान पोलियो उन्मूलन के लिए कर रहा कड़ी मेहनत

AFI Life Achievement Award| Aquaman अभिनेत्री Nicole Kidman को एएफआई लाइफ अचीवमेंट पुरस्कार मिला