सिंधू और साइना क्वार्टर फाइनल में, युगल मैचों में भारतीयों ने किया निराश

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 26, 2018

जकार्ता। भारतीय बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधू और साइना नेहवाल ने आज यहां अपने-अपने विरोधी खिलाड़ियों को सीधे गेमों में हराकर 18वें एशियाई खेलों के महिला एकल क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया। ओलंपिक और विश्व चैम्पियनशिप की रजत पदक विजेता सिंधू ने स्थानीय खिलाड़ी और विश्व रैंकिंग में 22वें स्थान पर काबिज ग्रेगोरिया मारिस्का तुनजुंग को 35 मिनट चले मुकाबले में 21. 12, 21.15 से मात दी। इससे पहले राष्ट्रमंडल खेलों की स्वर्ण पदक विजेता साइना नेहवाल ने भी एक अन्य स्थानीय और दुनिया की 40वें नंबर की खिलाड़ी फित्रियानी फित्रियानी को 21.6, 21.14 से मात दी।

 

क्वार्टर फाइनल में साइना का सामना थाईलैंड की चौथी वरीयता प्राप्त रतचानोक इंतानोन या कोरिया की सुंग जी ह्यून के बीच होने वाले मैच के विजेता से होगा जबकि सिंधू का मुकाबला श्रीलंका के काविदि सिरिमान्नांगे और थाइलैंड की नित्चाओन जिंदापोल के बी होने वाले मैच के विजेता से होगा। राष्ट्रमंडल खेलों के रजत पदक विजेता सात्विक रांकीरेड्डी और चिराग शेट्टी को दूसरे दौर में कोरिया के चोइ सोल्ग्यू और मिन ह्यूक कांग ने 21.17, 19.21, 21.17 से मात दी।

 

मनु अत्री और बी सुमित रेड्डी की जोड़ी प्री-क्वार्टर फाइनल में चीन की ली जुन्हुई और लियु युचेन की जोड़ी से 21.13, 17. 21, 23.25 से हार गयी। महिला युगल के क्वार्टरफाइनल में अश्विनी पोनप्पा और एन सिक्की रेड्डी की भारतीय जोड़ी को चीन की चेन किंगचेन और जिया यिफान की जोड़ी से 11-21 22-24 से हार मिली।महिला एकल में सिंधू ने शानदार शुरूआत करते हुए 8-1 की बढ़त ले ली लेकिन ग्रेगोरिया ने वापसी की और बढ़त के अंतर को 7-10 कर दियां सिंधू ने इसके बाद शानदार स्मैश के दम पर पहले गेम में ब्रेक के समय स्कोर को 11.8 कर दिया। 

 

प्रमुख खबरें

इस सीट से चुनाव लड़ने की तैयारी में जुटा है अमृतपाल सिंह, जानें यहां पूरी जानकारी

T20 Wordl Cup 2024 के लिए अफगानिस्तान टीम की घोषणा, एक अनकैप्ड खिलाड़ी को मिला मौका

T20 World Cup 2024: ऑस्ट्रेलिया की टीम का ऐलान, मिचेल मार्श होंगे कप्तान, स्टीव स्मिथ बाहर

Delhi School Bomb Threat| स्कूलों में बम की खबर के बाद अब तक Delhi Police के हाथ लगी ये जानकारी