FIFA: ईरानी टीम के कोच कुइरोज परेशान, खिलाड़ी हुए बीमार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 21, 2018

कजान एरेना। ईरान के कोच कार्लोस कुइरोज ने कहा कि स्पेन के खिलाफ विश्व कप फुटबाल के करीबी मैच में 0-1 से मिली हार से उनकी टीम के एक सहयोगी सदस्य को अस्पताल में भर्ती करना पड़ा जिससे वह चिंतित हैं। एटलेटिको मैड्रिड स्ट्राइकर डिएगो कोस्टा के गोल के बूते स्पेन ने टूर्नामेंट में पहली जीत दर्ज की। स्पेन ने इससे पहले पुर्तगाल के खिलाफ 3-3 से ड्रा खेला था।

ईरान की टीम ने हालांकि मैच में सईद इजातोलाही के गोल से बराबरी कर ली थी लेकिन रैफरी आंद्रियास कुन्हा ने वीएआर की मदद से इसे आफसाइड करार दिया। कोच कुइरोज ने कहा, ‘हम इस बात को लेकर ज्यादा चिंतित है कि वीएआर फैसले के बाद हमारी टीम का एक सदस्य स्वास्थ्य कारणों से अस्पताल में है। हमें उम्मीद है कि सब कुछ ठीक होगा।’ ईरान ने अपने पहले मुकाबले में मोरक्को को 1-0 से मात दी थी और अब भी उनके पास अंतिम 16 में पहुंचने का मौका है। ग्रुप बी में टीम का अगला मैच पुर्तगाल के खिलाफ होगा।

प्रमुख खबरें

इस सीट से चुनाव लड़ने की तैयारी में जुटा है अमृतपाल सिंह, जानें यहां पूरी जानकारी

T20 Wordl Cup 2024 के लिए अफगानिस्तान टीम की घोषणा, एक अनकैप्ड खिलाड़ी को मिला मौका

T20 World Cup 2024: ऑस्ट्रेलिया की टीम का ऐलान, मिचेल मार्श होंगे कप्तान, स्टीव स्मिथ बाहर

Delhi School Bomb Threat| स्कूलों में बम की खबर के बाद अब तक Delhi Police के हाथ लगी ये जानकारी