चुनाव के दौरान राजनेता क्या बोलते हैं इसे लेकर हायतौबा नहीं मचाई जानी चाहिए : हेमंत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 25, 2019

गुवाहाटी। असम के मंत्री हेमंत विश्व सरमा का मानना है कि चुनाव के दौरान राजनेता क्या बोलते हैं इसे लेकर हायतौबा नहीं मचाई जानी चाहिए, न ही उनके बयानों पर नजर रखने के लिए कोई “सेंसर बोर्ड” होना चाहिए। इसका फैसला मतदाताओं पर छोड़ दिया जाना चाहिए। निर्वाचन आयोग द्वारा हाल ही में योगी आदित्यनाथ, मायावती, मेनका गांधी, नवजोत सिंह सिद्धू, आजम खान जैसे नेताओं के प्रचार पर कुछ समय के लिये प्रतिबंध लगाए जाने के बीच उनकी यह टिप्पणी आई है।

इसे भी पढ़ें: असम के लोग कर रहे कांग्रेस को पसंद, दे रहे भाजपा के खिलाफ वोट: रावत

भाजपा नेता की राय है कि नेताओं को अपनी मन की बात कहने की अनुमति होनी चाहिए क्योंकि इससे मतदाताओं को उन्हें जानने में मदद मिलेगी। उन्होंने दलील दी कि भाषणों के दौरान बहुत ज्यादा नियंत्रण से भारतीय चुनाव अपना “आकर्षण” खो देंगे। सरमा ने कहा, “लोगों (राजनेताओं) को बोलने की इजाजत मिलनी चाहिए ताकि जनता उन्हें परख सके। अगर आप यह फैसला करने लगेंगे कि इस व्यक्ति को यह कहना चाहिए तो हर भाषण से पहले उसे वकील से यह पूछना पड़ेगा कि उसे यह पंक्ति कहनी है या नहीं या इसपर कोई दंडात्मक प्रावधान तो लागू नहीं होगा।”

इसे भी पढ़ें: भाजपा नागरिकता संशोधन विधेयक पारित कराने को लेकर संकल्पबद्ध: मोदी

इन चुनावों में एक भी भड़काऊ बयान नहीं देने का दावा करते हुए पूर्व कांग्रेसी नेता ने कहा कि लोकतंत्र में सबसे अच्छी चीज किसी को अपने दिल की बात कहने की इजाजत देना है। राजग के क्षेत्रीय मंच पूर्वोत्तर पूर्व लोकतांत्रिक गठबंधन(एनईडीए) के संयोजक ने कहा, “मुझे खुलकर लोगों से बात करनी चाहिए। मेरे दो चेहरे नहीं हो सकते। मान लीजिए किसी खास मुद्दे को लेकर मेरा नजरिया अतिवादी है। मुझे बोलने की अनुमति मिलनी चाहिए जिससे मतदाता मेरे बारे में फैसला कर सकते हैं।”

प्रमुख खबरें

अस्तित्व बचाने के संकट से जूझती कम्युनिस्ट पार्टियां

ओडिशा में BJD अस्त और Congress पस्त, BJP को लेकर लोग हैं आश्वस्त : PM Modi

राम मंदिर का फैसला पलट देंगे राहुल गांधी!, आचार्य प्रमोद कृष्णम का दावा- शाह बानो मामले की तरह...

कपड़ा निर्माता कंपनी Arvind Limited का चौथी तिमाही में शुद्ध लाभ 104.42 करोड़ रुपये