जिस संकल्प से जलजीवन मिशन शुरू किया गया था, वह साकार हो रहा है: नरेंद्र मोदी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 28, 2021

नयी दिल्ली| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कहा कि जिस संकल्प के साथ जलजीवन मिशन शुरू किया गया था, वह साकार हो रहा है।

उन्होंने साथ ही एक मंत्री का ट्वीट टैग किया जिसमें एक वीडियो में लद्दाख में एक महिला यह बता रही है कि कैसे उसके घर के द्वार पर नलजल ने जीवन को आसान बनाया है।

इसे भी पढ़ें: दिल्ली की वायु गुणवत्ता “गंभीर” श्रेणी में

जलजीवन मिशन ग्रामीण भारत में सभी परिवारों को 2024 तक व्यक्तिगत नलजल कनेक्शन के माध्यम से सुरक्षित एवं पर्याप्त पेयजल प्रदान करने की संकल्पना है। मोदी ने केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत का एक ट्वीट टैग किया जिसमें लद्दाख में एक महिला यह बता रही है कि कैसे उसके घर के द्वार पर नलजल ने जीवन को आसान बनाया है।

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘यह जल जीवन मिशन का असली उद्देश्य है। जिस संकल्प के साथ यह अभियान शुरू किया था, वह साकार हो रहा है।’’

इस बीच एक अन्य ट्वीट में मोदी ने जापानी पाठ्यक्रम में कथित रूप से दाखिला कराने को लेकर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की तारीफ की और कहा कि वह ऐसे व्यक्ति हैं जो नयी चीजें सीखना पसंद करते हैं और जापानी सीखना उसी दिशा में एक कदम है।

इसे भी पढ़ें: किसानों के आंदोलन के एक साल: दिल्ली की सीमाओं पर सुरक्षा बढ़ायी गई

 

 

प्रमुख खबरें

Election Commission ने AAP को चुनाव प्रचार गीत को संशोधित करने को कहा, पार्टी का पलटवार

Jammu Kashmir : अनंतनाग लोकसभा सीट के एनपीपी प्रत्याशी ने अपने प्रचार के लिए पिता से लिये पैसे

Mumbai में बाल तस्करी गिरोह का भंडाफोड़, चिकित्सक समेत सात आरोपी गिरफ्तार

‘आउटर मणिपुर’ के छह मतदान केंद्रों पर 30 अप्रैल को होगा पुनर्मतदान