By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 29, 2022
बनिहाल/जम्मू। जम्मू कश्मीर में वाहनों के सड़क से फिसलकर गहरी खाई में गिरने की दो अलग-अलग घटनाओं में बृहस्पतिवार को तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि मंजीत सिंह (32) और उनके रिश्तेदार गुरबक्श सिंह (27) की कार रियासी जिले के चसाना इलाके में हमोसन गांव के पास सुबह करीब साढ़े छह बजे लगभग 350 फुट गहरी खाई में गिर गई। उन्होंने बताया कि उनके शवों को खाई से बाहर निकाला गया और कानूनी कार्रवाई पूरी करने के बाद शवों को अंतिम संस्कार के लिए उनके परिवार को सौंप दिया जाएगा।
पुलिस ने बताया कि रामबन जिले में एक अन्य दुर्घटना में एक कैब जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग के पास केला मोड़ के निकट सुबह करीब सवा सात बजे गहरी खाई में गिर गई। अधिकारी ने बताया कि हादसे में श्रीनगर के दलगेट इलाके के निवासी कैब चालक मुदस्सिर अहमद लांगनो (37) की मौत हो गई। लांगनो जम्मू जा रहा था।