Jammu and Kashmir: दो कारों के गहरी खाई में गिरने से तीन लोगों की मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 29, 2022

बनिहाल/जम्मू। जम्मू कश्मीर में वाहनों के सड़क से फिसलकर गहरी खाई में गिरने की दो अलग-अलग घटनाओं में बृहस्पतिवार को तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि मंजीत सिंह (32) और उनके रिश्तेदार गुरबक्श सिंह (27) की कार रियासी जिले के चसाना इलाके में हमोसन गांव के पास सुबह करीब साढ़े छह बजे लगभग 350 फुट गहरी खाई में गिर गई। उन्होंने बताया कि उनके शवों को खाई से बाहर निकाला गया और कानूनी कार्रवाई पूरी करने के बाद शवों को अंतिम संस्कार के लिए उनके परिवार को सौंप दिया जाएगा।

इसे भी पढ़ें: Rajasthan: नाबालिक से दुष्कर्म के मामले में महंत गिरफ्तार, पॉक्सो के तहत मामला दर्ज

पुलिस ने बताया कि रामबन जिले में एक अन्य दुर्घटना में एक कैब जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग के पास केला मोड़ के निकट सुबह करीब सवा सात बजे गहरी खाई में गिर गई। अधिकारी ने बताया कि हादसे में श्रीनगर के दलगेट इलाके के निवासी कैब चालक मुदस्सिर अहमद लांगनो (37) की मौत हो गई। लांगनो जम्मू जा रहा था।

प्रमुख खबरें

हमेशा याद...कट्टर सियासी दुश्मन के निधन पर पसीजा शेख हसीना का दिल, जानें क्या कहा?

Asim Munir के घर में बैठकर किया अच्छे से शिकार, फिर चलते बने मोदी के भाई, पूरी दुनिया में पाकिस्तान की होने लगी थू-थू

फाइटर जेट, मिसाइल, बॉम्बर...अचानक युद्ध के लिए निकल पड़ा चीन, कहां भारी हमला होने वाला है?

चलो तुरंत वापस निकलो...बांग्लादेश के 8 गैस टैंकर भारत में रोके गए