Rajasthan: नाबालिक से दुष्कर्म के मामले में महंत गिरफ्तार, पॉक्सो के तहत मामला दर्ज
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Dec 29 2022 12:02PM
17 वर्षीय पीड़िता ने कुछ समय पहले मांडल थाने में महंत के खिलाफ मामला दर्ज कराया था। उन्होंने बताया कि पीड़िता का आरोप है किसरजू महाराज पिछले दो साल से उसके साथ बलात्कार कर रहा था
जयपुर। राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में दुष्कर्म के कथित मामले में एक महंत को गिरफ्तार किया गया है। भीलवाड़ा की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चंचल मिश्रा ने बृहस्पतिवार को बताया कि आरोपी सरजू दास महाराज को यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम और भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 376 (दुष्कर्म) के तहत दर्ज एक मामले में बुधवार को उसके आश्रम से गिरफ्तार कर लिया गया।
इसे भी पढ़ें: Election Commission का बड़ा फैसला, रिमोट वोटिंग सिस्टम के जरिए घरेलू प्रवासी वोटर्स कर सकेंगे वोट, घर जाकर नहीं करना होगा वोट
मिश्रा ने कहा कि 17 वर्षीय पीड़िता ने कुछ समय पहले मांडल थाने में महंत के खिलाफ मामला दर्ज कराया था। उन्होंने बताया कि पीड़िता का आरोप है किसरजू महाराज पिछले दो साल से उसके साथ बलात्कार कर रहा था। मिश्रा के मुताबिक, मामले की जांच के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़