झारखंड में आठ और लोगों की मौत, संक्रमण के 542 नए मामले आए सामने

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 18, 2020

रांची। पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण से आठ और लोगों की मौत होने के बाद राज्य में इस संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 832 हो गई, जबकि संक्रमण के 542 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 95,967 हो गयी। स्वास्थ्य विभाग की शनिवार रात्रि जारी रिपोर्ट के अनुसार, राज्य में पिछले 24 घंटे में आठ और संक्रमितों की मौत हो गयी, जिन्हें मिलाकर राज्य में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 832 तक पहुंच गयी है।

इसे भी पढ़ें: झारखंड में कोरोना संक्रमण के 473 नए मामले, अब तक 824 मरीजों ने तोड़ा अपना दम

इसके अलावा, राज्य में पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 542 नये मामले सामने आए, जिन्हें मिलाकर अब राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 95,967 हो गयी है। राज्य के 95,967 संक्रमितों में से 88,559 लोग अब तक ठीक होकर अपने घरों को लौट चुके हैं। इसके अलावा 6,576 लोगों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में जारी है और 832 लोगों की मौत हो चुकी है। पिछले 24 घंटे में पूर्वी सिंहभूम में चार लोगों और बोकारो, धनबाद, गिरिडीह एवं गोड्डा में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है। राज्य में शनिवार को कुल 20,952 नमूनों की जांच की गयी, जिनमें से 542 नमूने संक्रमित पाये गये।

प्रमुख खबरें

पद्म श्री विजेता Jitender Singh Shunty और उनके बेटे को मिली जान से मारने की धमकी, अलगाववादियों पर आरोप

बिहार के भागलपुर में हुआ बड़ा हादसा, स्कॉर्पियो पर पलटा ट्रक, 6 बारातियों की मौत

Mamata Banerjee ने नहीं दी PM Modi की बर्धमान रैली को इजाजत, बीजेपी नेता ने दिया ये बयान

Rahul Gandhi और Priyanka Gandhi नहीं लड़ेंगे इन सीटों से चुनाव, बड़ी वजह आई सामने