By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 20, 2016
दिल्ली के उपराज्यपाल नजीब जंग ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के अतिरिक्त सचिव का तबादला करते हुए उन्हें उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के सचिव के पद पर पदस्थापित किया है। डीएएनआईसीएस के एक अधिकारी के मुताबिक पिछले सप्ताह उन्होंने सिसोदिया के सचिव सी. अरविन्द का तबादला किया था।
उपराज्यपाल की मंजूरी के साथ सेवा विभाग की ओर से जारी आदेश के अनुसार मुख्यमंत्री के अतिरिक्त सचिव डी. वर्मा का स्थानांतरण किया गया है और अब उन्हें उपमुख्यमंत्री का सचिव बनाया गया है।