कर्नाटक सरकार ने पीएफआई जैसे संगठनों को प्रतिबंधित करने की प्रक्रिया शुरू की

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 18, 2020

बेंगलुरू। कर्नाटक सरकार ने शुक्रवार को कहा कि उसने पॉपुलर फ्रंट आफ इंडिया (पीएफआई) जैसे संगठनों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने और उन्हें प्रतिबंधित करने की प्रक्रिया शुरू की है। पीएफआई को हाल में राज्य में असामाजिक कार्यों एवं आतंकवाद से संबंधित कार्यों में शामिल पाया गया है। प्रदेश के गृह मंत्री बासवराज बोम्मई ने बताया कि ऐसे संगठनों की गतिविधियों की सूचना एकत्र करने के लिए पुलिस एवं संबधित अधिकारियों को निर्देश दिया गया है ताकि (प्रतिबंधित करने के लिए) जरूरी इनपुट केंद्र सरकार को भेजा जा सके। उन्होंने यह स्पष्ट किया कि कार्रवाई पीएफआई एवं एसडीएफआई तक सिमित नहीं रहेगी।

इसे भी पढ़ें: नाराज येदियुरप्पा इस्तीफा देने को हैं तैयार, जानें पूरा मामला

उन्होंने कहा कि ऐसी गतिविधियों में शामिल सभी संगठनों तथा अपना नाम बदलने वाले संगठन की निगरानी की जा रही है। कर्नाटक के गृह मंत्री की टिप्पणी कर्नाटक से संदिग्ध आतंकवादी की हालिया गिरफ्तारी और उत्तर प्रदेश पुलिस की ओर से पीएफआई पर प्रतिबंध लगाने की मांग की पृष्ठभूमि में आयी है। तमिलनाडु में एक विशेष उप-निरीक्षक की हत्या के सिलसिले में वांछित तथा केरल में आईएस से कथित संबंध रखने वाले दो लोगों को 14 जनवरी को उडुपी रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया गया था। उत्तर प्रदेश पुलिस ने संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ राज्य में हुए हिंसा के आलोक में पीएफआई पर प्रतिबंध लगाने की मांग की थी।

इसे भी पढ़ें: येदियुरप्पा ने बताया, आखिर कब होगा कर्नाटक मंत्रिमंडल का विस्तार

RSS के प्रमुख मोहन भागवत ने दिल्ली में मेडी डायलिसिस सेंटर का किया उद्घाटन

प्रमुख खबरें

CUET PG 2026: सीयूईटी पीजी एग्जाम के लिए आवेदन हुए स्टार्ट, मार्च में आयोजित होगी परीक्षा

Sydney Terror Attack । बॉन्डी बीच पर बच्चों समेत 12 की मौत, यहूदी उत्सव था निशाना

कैसे मैनेज करें प्रीमेंस्ट्रुअल सिंड्रोम? राहत पाने के लिए इन 5 न्यूट्रिशन हैक्स को अपनाएं

बॉन्डी बीच पर हुए भयानक हमले की PM Modi ने की कड़ी निंदा, पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना जताई