कर्नाटक : ‘हॉट एक्सेल’ की वजह से वंदे भारत एक्सप्रेस को रोकना पड़ा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 28, 2025

कर्नाटक के धारवाड़ से बेंगलुरु के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस को शुक्रवार दोपहर सी4 कोच में ‘हॉट एक्सल’ का पता चलने के बाद दावणगेरे में ट्रेन को रोकना पड़ा। दक्षिण पश्चिम (एसडब्ल्यूआर) रेलवे ने यह जानकारी दी।

एसडब्ल्यूआर के मुताबिक सुरक्षा उपाय के तौर पर ट्रेन को तुरंत दावणगेरे में रोक दिया गया और उसकी गहन जांच की गई। दक्षिण-पश्चिम रेलवे ने एक बयान में कहा, ‘‘अमरावती कॉलोनी के पास सतर्कगेटकीपर ने अपराह्न करीब 3.30 बजे ‘हॉट एक्सेल’ (पहिये की धुरी गर्म होना) का पता लगाया।

रेलवे के एक अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि ‘हॉट एक्सल’ तब होता है जब कोई बाहरी वस्तु एक्सल के बीच आ जाती है, जिससे घर्षण, धुआं और चिंगारी पैदा होती है। उन्होंने बताया, ‘‘अत्यधिक ऊष्मा पैदा होने से बड़ी दुर्घटनाएं भी हो सकती हैं।’’

बयान के मुताबिक, ‘‘ वंदे भारत एक्सप्रेस के यात्रियों को जन शताब्दी एक्सप्रेस और जोधपुर एक्सप्रेस द्वारा उनके गंतव्य बेंगलुरू की ओर रवाना किया गया। अरसीकेरे स्टेशन पर सभी यात्रियों को भोजन और नाश्ता उपलब्ध कराया गया।’’ अधिकारियों के मुताबिक घटना के समय वंदे भारत एक्सप्रेस में 502 यात्री सवार थे।

प्रमुख खबरें

Palghar जिले में हत्या के आरोपी पति-पत्नी 16 साल बाद Madhya Pradesh से गिरफ्तार

लंबे और घने बालों के लिए चमत्कार है कम नहीं यह नुस्खा! हेयर्स में अप्लाई करें नारियल तेल और प्याज का रस, पाएं मजबूत बाल

United States: ट्रंप ने ग्रीन कार्ड लॉटरी कार्यक्रम को स्थगित किया

Pete Davidson अब बन गए हैं डैडी कूल, Elsie Hewitt के साथ किया अपनी नन्ही परी का स्वागत