करतारपुर साहिब में रविवार को सबसे ज्यादा 1,467 श्रद्धालुओं ने किए दर्शन

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 25, 2019

डेरा बाबा नानक (गुरदासपुर)। पाकिस्तान स्थित गुरुद्वारा दरबार साहिब में जाने वाले श्रद्धालुओं की संख्या रविवार को बढ़कर 1,467 हो गई, जो नौ नवंबर को करतारपुर गलियारे के खुलने के बाद अबतक सबसे अधिक है। अधिकारियों ने बताया कि ऐतिहासिक करतारपुर गुरुद्वारा जाने वाले श्रद्धालुओं की संख्या इससे पहले कभी 700 से अधिक नहीं हुई।

इसे भी पढ़ें: सीपीईसी मुद्दे पर अमेरिका के बयान को पाकिस्तान ने किया खारिज

आव्रजन अधिकारियों को उम्मीद है कि लोगों को ऑनलाइन पंजीकरण की प्रक्रिया के बारे में जानकारी होने के बाद इस संख्या में और बढ़ोतरी होगी। उन्होंने बताया कि इसके अलावा तीर्थयात्रियों की संख्या बढ़ने में सुविधा केंद्रों की भी महत्वपूर्ण भूमिका है।

इसे भी पढ़ें: सुरक्षाबलों ने पाकिस्तान में आत्मघाती हमलावर को मार गिराया

रावी दर्शन अभिलाषी संस्था के महासचिव तथा दिवंगत कुलदीप सिंह वडाला के विश्वस्त सहयोगी गुरविंदर बाजवा ने दरबार साहिब जाने के लिए पासपोर्ट की अनिवार्यता खत्म किये जाने की मांग की। उन्होंने कहा कि जैसे ही ये शर्त खत्म की जाएगी, तीर्थयात्रियों की संख्या बहुत अधिक बढ़ जाएगी। उन्होंने कहा कि ज्यादातर लोगों के पासपोर्ट नहीं है, लेकिन वे करतारपुर साहिब जाना चाहते हैं। 

प्रमुख खबरें

कनाडा और उड़ानों, वायु मार्गों को जोड़ने के लिए भारत के साथ काम कर रहा : PM Trudeau

भीषण गर्मी के बीच Jharkhand सरकार ने 8वीं तक की कक्षाएं निलंबित कीं

Ola Mobility के CEO हेमंत बख्शी का इस्तीफा, 10-15 प्रतिशत कर्मचारियों की हो सकती छंटनी

अमेठी, रायबरेली से उम्मीदवारों पर फैसले के लिए खरगे को अधिकृत किया गया: Congress