सुरक्षाबलों ने पाकिस्तान में आत्मघाती हमलावर को मार गिराया

security-forces-killed-suicide-bomber-in-pakistan
सुरक्षा बलों ने हमलावर का पता लगा लिया और बाजौर जिला के खार मुख्यालय में खेल परिसर भवन के पास जब उसने खुद को उड़ाने की कोशिश की तो उसे मार गिराया।

पेशावर। उत्तर-पश्चिम पाकिस्तान के कबायली जिले में एक खेल परिसर के पास विस्फोटक से लैस होकर खुद को उड़ाने की कोशिश कर रहे एक आत्मघाती हमलावर को सुरक्षाबलों ने मार गिराया। 

इसे भी पढ़ें: लाहौर में छाया जानलेवा धुंध, लोगों ने इमरान सरकार से लगाई मदद की गुहार

अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षा एजेंसियों को खेल परिसर में अफगानिस्तान से आए एक आत्मघाती हमलावर के प्रवेश करने के बारे में सूचना मिली थी। उन्होंने बताया कि सुरक्षा बलों ने हमलावर का पता लगा लिया और बाजौर जिला के खार मुख्यालय में खेल परिसर भवन के पास जब उसने खुद को उड़ाने की कोशिश की तो उसे मार गिराया। 

Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


अन्य न्यूज़