By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 18, 2018
न्यूयार्क। दक्षिण अफ्रीका के केविन एंडरसन ने जापान के केई निशिकोरी की न्यूयार्क ओपन टेनिस टूर्नामेंट में वापसी करते हुए खिताब जीतने की उम्मीदों को तोड़ दिया। शीर्ष वरीय एंडरसन ने लांग आइलैंड में तीन सेट चले मुकाबले में जापान के पांचवें वरीय निशिकोरी को दो घंटे और 11 मिनट चले सेमीफाइनल में 6-1 3-6 7-6 से हराया।
निशिकोरी चोट के कारण पांच महीने प्रतिस्पर्धी टेनिस से बाहर रहने के बाद वापसी कर रहे थे। फाइनल में एंडरसन का सामना अमेरिका के सैम क्वेरी से होगा। दूसरे वरीय क्वेरी ने सेमीफाइनल में फ्रांस के एड्रियन मनारिनो को 6-7 7-5 6-3 से शिकस्त दी।