कैलाश विजयवर्गीय ने क्या सच में ताना था IPS अधिकारी पर जूता ?

By अनुराग गुप्ता | Jun 29, 2019

नई दिल्ली। मध्य प्रदेश के इंदौर-3 से विधायक आकाश विजयवर्गीय ने नगर निगम अधिकारी को बल्ले से पीटकर सुर्खियां बटोरी हुईं थी कि इसी बीच उनके पिता और भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय की एक पुरानी तस्वीर वायरल होने लगी। इस तस्वीर में कैलाश विजयवर्गीय एक अधिकारी के सामने जूता ताने हुए दिखाई दे रहे हैं। सोशल मीडिया यूजर्स इस तस्वीर को लेकर भ्रमित हो गए हैं। लेकिन यूजर्स को परेशान होने की जरूरत नहीं हम आपको बताएंगे कि आखिर इस तस्वीर का पूरा सच क्या है।

इसे भी पढ़ें: बल्लामार विधायक को सलाम करते पोस्टर से सजा इंदौर, आकाश के समर्थन में BJP का धरना

कांग्रेस नेता केके मिश्रा ने ट्वीटर पर कैलाश विजयवर्गीय की फोटो शेयर करते हुए उन पर कटाक्ष किया और लिखा कि BJP के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने अपने विधायक पुत्र आकाश का बचाव करते हुए कहा कि वह संस्कारवान है, उसने अच्छा ही किया होगा। इसी के साथ मिश्रा ने आगे कहा कि अब मैं कहता हूं कि जो आप करते थे, वही आपका बेटा कर रहा है, आप भी इंदौर के तत्कालीन ASP प्रमोद फलणीकर पर जूते की बौछार कर चुके हैं।

मिश्रा इतने में ही नहीं रुके उन्होंने एक बार फिर से तंज मारते हुए कहा कि है न बेटा संस्कारवान! लेकिन सवाल यह है कि जो सोशल मीडिया में दिखाई देता है क्या वह सही है तो जवाब आपके सामने है।

इसे भी पढ़ें: आकाश विजयवर्गीय की पिटाई का शिकार अधिकारी ICU में भर्ती

प्रमोद फलणीकर ने बताया पूरा सच

एनडीटीवी इंडिया की खबर के मुताबिक आईपीएस अधिकारी फलणीकर ने बातचीत में बताया कि कैलाश विजयवर्गीय ने कभी भी उन को जूता नहीं मारा न ही बदतमीजी की। यह तस्वीर पानी की समस्या को लेकर थी। जिसमें जूता दिखाकर विजयवर्गीय ने कहा था कि आप के कहने पर धरना खत्म कर दिया और नगर निगम के चक्कर लगाकर जूते घिस गए लेकिन पानी नहीं आया। 

फलणीकर ने बताया कि मेरे कहने पर ही विजयवर्गीय ने अपना धरना खत्म किया था और इस मामले में तो भाजपा कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी तक हुई थी। यह तस्वीर ऐसे समय पर वायरल हुई कि जब आकाश विजयवर्गीय द्वारा गुंडागर्दी का वीडियो वायरल हो गया, जिसको लेकर कैलाश विजयवर्गीय पर सवाल खड़े होने लगे। 

प्रमुख खबरें

Porn Star से जुड़े मामले में Trump की पूर्व करीबी सलाहकार होप हिक्स बनीं गवाह

कनाडाई पुलिस ने Nijjar की हत्या के तीन संदिग्धों को गिरफ्तार किया: मीडिया की खबर

लगातार कम स्कोर वाली पारियों के दौरान सही लोगों के बीच में रहने की कोशिश कर रहा था: Jaiswal

Dhoni मेरे क्रिकेट करियर में पिता जैसी भूमिका निभा रहे हैं, उनकी सलाह से लाभ मिलता है: Pathirana