सिख विरोधी दंगा मामले में देर से सही लेकिन पीड़ितों को न्याय मिला: आप

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 17, 2018

 नयी दिल्ली। आप ने 1984 के सिख विरोधी दंगा मामले में कांग्रेस नेता सज्जन कुमार को दोषी ठहराने के दिल्ली उच्च न्यायालय के फैसले का स्वागत करते हुये कहा है कि इस मामले में पीड़ितों को देर से ही सही लेकिन अब न्याय मिलना शुरू हुआ है। 

 

आप के प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने सोमवार को उच्च न्यायालय के फैसले पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुये कहा ‘‘देश में दो बड़े सांप्रदायिक नरसंहार हुये, जिसमें बड़े बड़े राजनैतिक लोग शामिल थे। आखिरकार अब कुछ बड़े लोगों को सजा मिलनी शुरू हुई है।’’भारद्वाज ने इस मामले में कांग्रेस और भाजपा पर एक दूसरे को बचाने का आरोप लगाते हुये कहा ‘‘1984 नरसंहार दिल्ली पर स्थायी कलंक है। सज्जन कुमार पर दिल्ली उच्च न्यायालय ने देर से ही सही लेकिन ऐतिहासिक फैसला सुनाया है।’’ 


यह भी पढ़ें: 1984 सिख विरोधी दंगा मामले में कांग्रेस नेता सज्जन कुमार को उम्र कैद

 

उल्लेखनीय है कि उच्च न्यायालय ने कुमार को उम्रकैद की सजा सुनायी है। भारद्वाज ने कहा कि निर्दोष नागरिकों के सामूहिक संहार के लिये ‘राज्य शक्ति’ का इस्तेमाल सर्वथा अनुचित है। अगर सिख दंगा मामले में समय रहते अपराध की गंभीरता के मुताबिक सजा दी गयी होती तो 2002 में ऐसे ही बड़े नरसंहार की पुनरावृत्ति नहीं होती।

प्रमुख खबरें

मुलायम के गढ़ में CM योगी का रोड शो, बुलडोजर पर खड़े होकर लोगों ने किया स्वागत, बोले- इस बार इतिहास रचेगा

Gyan Ganga: श्रीराम जी की कथा का रसपान करके हम जीवन में आने वाले कष्टों को कर सकते हैं दूर

China-US के बीच फिर से शुरू होगी पांडा डिप्लोमेसी, प्यारा सा दिखने वाला जानवर पिघलाएगा रिश्तों में जमी बर्फ

अमेरिका में स्कूल के पास हथियारबंद व्यक्ति की मौजूदगी की सूचना के बाद पुलिस ने छात्र को गोली मारी