महाराष्ट्र में 2009 की तुलना में 2014 में 9.45 प्रतिशत अधिक हुआ था मतदान

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 25, 2019

मुंबई। महाराष्ट्र में 2009 की तुलना में 2014 के लोकसभा चुनाव में 9.45 प्रतिशत अधिक मतदान हुआ था। मुंबई में राज्य चुनाव आयोग द्वारा मुहैया कराए गये आंकड़े के मुताबिक, महाराष्ट्र में 2014 में 60.42 प्रतिशत मतदान हुआ जबकि 2009 में 50.97 प्रतिशत मतदान हुआ था। लोकसभा चुनाव 2014 में कल्याण संसदीय क्षेत्र में सबसे कम 43.06 प्रतिशत मतदान हुआ था जबकि 2009 में यहां 34.32 प्रतिशत मतदान हुआ था। उस समय राज्य में यह सबसे कम मतदान प्रतशित था। मुंबई उत्तर मध्य संसदीय क्षेत्र में 2014 में 49.37 प्रतिशत मतदान हुआ था जबकि 2009 में 39.63 प्रतिशत मतदान हुआ था।

इसे भी पढ़ें: फडणवीस का NCP प्रमुख पर तंज, बोले- बेटी बचाने की मुहिम में लगे हुए हैं पवार

लोकसभा चुनाव 2014 में सबसे अधिक हातकणंगले लोकसभा सीट पर 73.05 प्रतिशत मतदान हुआ था जबकि 2009 के चुनाव में भंडारा-गोंदिया संसदीय सीट पर सबसे अधिक 70.96 प्रतिशत मतदान हुआ था। इस साल 11 अप्रैल को हुए लोकसभा के पहले चरण के मतदान में विदर्भ की सात संसदीय सीट पर 61.81 प्रतिशत मतदान हुआ। वर्तमान लोकसभा में 18 अप्रैल को दूसरे चरण में राज्य में 62.43 प्रतिशत मतदान हुआ जबकि तीसरे चरण में 23 अप्रैल को राज्य में हुये मतदान में 62.37 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। 

प्रमुख खबरें

Met Gala 2024: कौन हैं Mindy Kaling, जिन्होंने Aishwarya Rai का कान्स लुक कॉपी किया?

YouTube Paid यूजर्स को अब AI-संचालित सुविधा मिलेगी है, जानें आखिर ये क्या करता है

खराब मौसम के कारण कोलकाता में नहीं उतरी KKR की फ्लाइट, अचानक गुवाहाटी में करना पड़ा लैंड

गुजरात की 25 लोकसभा सीटों पर दोपहर एक बजे तक 37.83 प्रतिशत मतदान