फडणवीस का NCP प्रमुख पर तंज, बोले- बेटी बचाने की मुहिम में लगे हुए हैं पवार
![pawar-busy-with-beti-bachav-mission-says-fadnavis pawar-busy-with-beti-bachav-mission-says-fadnavis](https://images.prabhasakshi.com/2019/4/devendra-fadnavis_650x_2019042110203469.jpg)
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस बारामती संसदीय क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार कंचना कुल के समर्थन में खड़कवासला में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे।
पुणे। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शनिवार को राकांपा के प्रमुख शरद पवार पर तंज करते हुए कहा कि वह अपनी बेटी सुप्रिया सुले के लिये ‘‘बेटी बचाओ’’ मुहिम में लगे हुए हैं। सुले बारामती की सांसद हैं और राकांपा से पुन: चुनावी मैदान में हैं। फडणवीस बारामती संसदीय क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार कंचना कुल के समर्थन में खड़कवासला में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे।
इसे भी पढ़ें: मैं भयभीत हूं, कोई नहीं जानता मोदी क्या करेंगे: शरद पवार
मुख्यमंत्री ने सुले के समक्ष कड़ी चुनौती पेश करने के लिये कुल की सराहना करते हुए कहा कि पवार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक बात पर अमल किया है। उन्होंने कहा कि मोदी ने बेटी बचाओ का नारा दिया और पवार बारामती में यही कर रहे हैं।
At #VijaySankalpSabha for BJP Candidate @drsujayvikhe ,Karjat #IndiaWantsModiAgain https://t.co/xFwtlXFUHl
— Chowkidar Devendra Fadnavis (@Dev_Fadnavis) April 20, 2019
अन्य न्यूज़