LSG भी पहुंची प्ले ऑफ में, बेहद रोमांचक मुकाबले में KKR को 1 रन से दी मात

By रितिका कमठान | May 20, 2023

आईपीएल 2023 का 68वां लीग मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच ईडन गार्डंस, कोलकाता में खेला गया जहां लखनऊ सुपर जायंट्स ने अंतिम मुकाबले में सिर्फ एक रन से जीत दर्ज कर प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर ली है। लखनऊ सुपर जायंट्स ने अंतिम गेंद पर एक रन से मुकाबला जीता। कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए रिंकू सिंह की 61 रनों की पारी भी टीम को जीत नहीं दिला सकी और इसी के साथ कोलकाता का आईपीएल में सफर खत्म हो गया।

 

इस जीत के बाद भी लखनऊ सुपर जायंट्स पॉइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर बनी हुई है जबकि दूसरे स्थान पर चेन्नई सुपर किंग्स का दबदबा कायम है। हालांकि कोलकाता की टीम ने लखनऊ के टारगेट का पीछा करने की शुरुआत काफी शानदार की। जेसन रॉय और वेंकटेश अय्यर  ने जबरदस्त साझेदारी करते हुए पॉवर प्ले के दौरान 5.5 ओवर में 61 रन बनाए। इस दमदार पार्टनरशिप को कृष्णपप्पा गौतम ने तोड़ा और वेंकटेश को 24 रन पर आउट किया। इसके बाद कप्तान नितीश राणा भी टीम को अच्छी पकड़ नहीं दे पाए और फिर जेसन रॉय भी पवेलियन लौट गए, जिन्होंने 28 गेंदों में 45 रन बनाए। इसके बाद टीम को मजबूती नहीं मिल सकी और लगातार टीम के विकेट गिरते गए। एक मौका था जब टीम 136 रनों पर सात विकेट गंवा चुकी थी। मगर कोलकाता की टीम जीत से काफी दूर लग रही थी। 

 

हालांकि रिंकू सिंह ने अपने चिरपरिचित अंदाज में मैच को अंतिम ओवर तक खींचा। रिंकू सिंह ने एक बाद फिर अपनी तूफानी पारी दिखाई और 67 रनों की दमदार पारी खेली। अंतिम ओवर में कोलकाता को जीत के लिए महज 21 रनों की आवश्यकता थी, जो रिंकू के लिए  बाएं हाथ का खेल लग रहा था। शुरुआती तीन गेंदों पर सिर्फ तीन रन मिले। अंतिम तीन गेंदों में 18 रनों की जरुरत थी। मगर रिंकू सिंह सिर्फ 6 रन बना सके और मैच एक रन से हार गए। 

 

ऐसी रही लखनऊ की पारी

कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान नीतीश राणा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। निकोलस पूरन की 30 गेंद में 58 रन की पारी के साथ छठे विकेट के लिए आयुष बडोनी (25) के साथ 47 गेंद में 74 रन की साझेदारी के दम पर लखनऊ सुपरजायंट्स ने इंडियन प्रीमियर लीग टी20 मैच में बीच के ओवरों में लड़खड़ाने के बाद शानदार वापसी करते हुए आठ विकेट पर 176 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया। पूरन ने अपनी पारी में चार चौके और पांच छक्के लगाये। बडोनी ने 21 गेंद की पारी में दो चौका और एक छक्का लगाया। 

 

इससे पहले सलामी बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक (27 गेंद में 28) और प्रेरक मांकड़ (20 गेंद में 26 रन) ने दूसरे विकेट के लिए 41 रन जोड़े थे। केकेआर के लिए वैभव अरोड़ा (चार ओवर में 30 रन), सुनील नारायण (चार ओवर में 28 रन) और शारदुल ठाकुर (दो ओवर में 27 रन) ने दो-दो विकेट लिये। शुरुआती दो ओवरों में संभल कर खेलने के बाद डिकॉक ने तीसरे ओवर में हर्षित राणा (तीन ओवर में 21 रन पर एक विकेट) पर छक्के के साथ हाथ खोला लेकिन इस गेंदबाज ने इसी ओवर में करण शर्मा (तीन) को आउट कर शानदार वापसी की। डिकॉक ने वैभव के खिलाफ भी छक्का लगाया तो वहीं मांकड़ (26) ने हर्षित के खिलाफ तीन और वरुण चक्रवर्ती (चार ओवर में 38 रन पर एक विकेट) के खिलाफ दो चौके जड़ दिये। पावर प्ले में टीम का स्कोर एक विकेट पर 54 रन हो गया। वैभव ने अगले ओवर में दो गेंद के अंदर मांकड़ और मार्कस स्टोइनिस (शून्य) को चलता कर टीम को बड़ी सफलता दिलायी। 

 

कप्तान कृणाल पंड्या (नौ) ने शारदुल के खिलाफ छक्का जड़ा लेकिन 10वें ओवर में नारायण की फिरकी में फंस गये। चक्रवर्ती ने अगले ओवर में डिकॉक को रसेल के हाथों कैच कराया। जिससे केकेआर का स्कोर एक विकेट पर 55 रन से पांच विकेट पर 73 रन हो गया। क्रीज पर आये  पूरन पर हालांकि इसका कोई असर नहीं पड़ा। उन्होंने चक्रवर्ती के इस ओवर में लगातार चौके और छक्का लगाने के बाद इस गेंदबाज का 13वें ओवर में भी स्वागत छक्के से किया। एक छोर से आयुष बडोनी संभल कर खेल रहे थे तो दूसरे छोर से पूरन ने आक्रामक रूख अपनाते हुए 15वें ओवर में सुयश के खिलाफ छक्का और चौका लगाया। केकेआर के गेंदबाजों ने अब रन रोकने पर ध्यान दिया लेकिन बडोनी ने 18वें ओवर में नारायण के खिलाफ चौका और छक्का लगाकर रन गति को बढया। 

 

वह हालांकि ओवर की आखिरी गेंद पर शारदुल को कैच दे बैठे। अगले ओवर में पूरन ने शारदुल के खिलाफ लगातार गेंदों पर छक्का जड़ और इस दौरान 28 गेंद में अर्धशतक पूरा किया। वह हालांकि ओवर तीसरी गेंद पर हैट्रिक छक्का लगाने की कोशिश में वेंकटेश को कैच दे बैठे। शारदुल ने इसी ओवर में रवि बिश्नोई (दो रन) को भी बोल्ड किया। कृष्णप्पा गौतम ने आखिरी दो गेंदों पर आंद्रे रसेल के खिलाफ छक्का और चौका जड़कर टीम के स्कोर को 175 के पार पहुंचाया।

प्रमुख खबरें

Palghar जिले में हत्या के आरोपी पति-पत्नी 16 साल बाद Madhya Pradesh से गिरफ्तार

लंबे और घने बालों के लिए चमत्कार है कम नहीं यह नुस्खा! हेयर्स में अप्लाई करें नारियल तेल और प्याज का रस, पाएं मजबूत बाल

United States: ट्रंप ने ग्रीन कार्ड लॉटरी कार्यक्रम को स्थगित किया

Pete Davidson अब बन गए हैं डैडी कूल, Elsie Hewitt के साथ किया अपनी नन्ही परी का स्वागत