By अंकित सिंह | Mar 31, 2022
आईपीएल के एक अहम मुकाबले में आज लखनऊ सुपरजाइंट्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 6 विकेट से हरा दिया। 211 रनों के बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ की टीम अच्छी शुरुआत के बाद लड़खड़ाती नजर आई। हालांकि आखरी के क्षणों में लुईस और बडोनी ने लखनऊ के झोली में इस मैच को डाल दिया।लखनऊ की ओर से कप्तान केएल राहुल और क्विंटन डिकॉक ने शानदार शुरुआत की। केएल राहुल ने 26 गेंदों में 3 छक्के और 2 चौकों की मदद से 40 रन बनाए जबकि क्विंटन डी कॉक में 61 रनों की शानदार पारी खेली। हालांकि दोनों बल्लेबाजों के आउट होने के बाद लखनऊ की टीम पिछड़ती नजर आई। लेकिन इविन लुईस और आयुष बडोनी ने शानदार पार्टनरशिप करके लखनऊ के लिए इस मैच को आसान बना दिया। लखनऊ ने 19.3 ओवर में 4 विकेट खोकर 211 रनों के लक्ष्य को हासिल कर लिया।
उथप्पा ने तेज गेंदबाज आवेश खान की मैच की पहली दो गेंद पर चौकों के साथ शुरुआत की। उन्होंने अगले ओवर में दुष्मंता चमीरा और फिर आवेश पर छक्का और चौका जड़ा। उथप्पा ने एंड्रयू टाइ के ओवर में चार चौके जड़े जबकि मोईन अली ने कृणाल पंड्या का स्वागत लगातार तीन गेंद पर दो चौकों और एक छक्के के साथ किया। उथप्पा ने लेग स्पिनर रवि बिश्नोई की गेंद पर दो रन के साथ 25 गेंद में अपना 26वां आईपीएल अर्धशतक पूरा किया। वह हालांकि एक गेंद बाद पगबाधा हो गए जिससे मोईन के साथ उनकी 78 रन की साझेदारी का अंत हुआ। उन्होंने 27 गेंद की अपनी पारी में आठ चौके और एक छक्का मारा। शिवम दुबे ने आते ही चमीरा पर तीन चौकों के साथ अपने तेवर दिखाए जबकि मोईन ने बिश्नोई पर चौके के साथ 10वें ओवर में टीम का स्कोर 100 रन के पार पहुंचाया। आवेश ने इसके बाद गेंदबाजी में वापसी करते हुए मोईन को बोल्ड करके सुपरकिंग्स को तीसरा झटका किया।