भोपाल स्टेशन पर टला बड़ा हादसा, पटरी से उतरा इंजन

By सुयश भट्ट | Nov 18, 2021

भोपाल। राजधानी भोपाल रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 6 पर बड़ा ट्रेन हादसा होने से टल गया। हमसफर एक्सप्रेस ट्रेन का इंजन पटरी से उतर गया। सेंटिंग के दौरान यह हादसा हुआ है। जिसके बाद स्टेशन पर अलार्म बजाया गया। जिसके बाद से अफरा-तफरी मच गई है।  

इसे भी पढ़ें:नरोत्तम मिश्रा बोले, वीर दास की MP में नहीं होगी एंट्री, राहुल पर भी कसा तंज 

बताया जा रहा है कि करीब 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद रेलवे के कर्मचारियों ने इंजन को पटरी पर लाया। लेकिन हादसे के कारण प्लेटफार्म नंबर 6 से गुजरने वाली ट्रेन को थोड़ी देर के लिए आउटर पर रुकवाया गया। जिस कारण ट्रेनें तो लेट हुई और यात्रियों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ा।

इसे भी पढ़ें:सरकार बदल सकती है हबीबगंज पुलिस स्टेशन का नाम, गृह मंत्री ने कहा- कर रहे है इस पर विचार 

वहीं इस घटना के बाद अधिकारियों का कहना है कि इस तरीके के हादसे बीच-बीच में हो जाते हैं। लेकिन पूरी तरह से जांच के बाद ही हादसे की वजह साफ हो पाएगी। उन्होंने कहा कि इस मामले की जांच की जा रही है।

प्रमुख खबरें

550 अरब रुपये का बकाया, पाई पाई वसूलने की शुरू हुई कार्रवाई, जिनपिंग ने शहबाज को दिया अल्टीमेटम

मुसलमानों के लिए बरकरार रखेंगे 4% आरक्षण, Andhra Pradesh में BJP की सहयोगी TDP का बड़ा ऐलान

Jammu Kashmir: आतंकवादी संगठन से जुड़ने जा रहा था युवक, पुलिस ने मौके पर ही धड़ दोबाचा

पक्षपातपूर्ण और राजनीतिक एजेंडा, अंतरराष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता को लेकर अमेरिकी आयोग की रिपोर्ट को भारत ने किया खारिज