अविश्वास प्रस्ताव पर बोले खट्टर, कांग्रेस की मृगतृष्णा नहीं होने वाली पूरी

By अनुराग गुप्ता | Mar 10, 2021

चंडीगढ़। अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर ने कहा कि कांग्रेस की यह सत्ता में आने की मृगतृष्णा है लेकिन उनकी तृष्णा पूरी नहीं होने वाली है। इस दौरान उन्होंने कहा कि हमें विपक्ष का विश्वास नहीं मिलेगा क्योंकि उनका काम ही आलोचना करना होता है। हमें जनता का विश्वास हासिल करना है। मैं जनता को बताना चाहता हूं। 

इसे भी पढ़ें: अविश्वास प्रस्ताव से पहले खट्टर बोले, विपक्ष अपने लोगों को संभाल कर रख ले ये ही बहुत बड़ी बात है 

उन्होंने कहा कि आप (कांग्रेस) हर छह महीने में अविश्वास प्रस्ताव लाने का एक रिकॉर्ड बनाईए। क्योंकि आप लोगों ने मान लिया है कि हमारे पास बहुमत है और हुड्डा जी ने भी कह दिया है कि आप बहुमत के हिसाब से अपनी बात रखेंगे और हमें यह मानना पड़ेगा। 

इस दौरान उन्होंने बशीर बद्र का शेर पढ़ते हुए कांग्रेस को जवाब दिया। उन्होंने कहा कि मुख़ालिफ़त से मिरी शख़्सियत सँवरती है, मैं दुश्मनों का बड़ा एहतिराम करता हूँ। उन्होंने कहा कि दुश्मन शब्द को विपक्ष के तौर पर लें।   

इसे भी पढ़ें: हरियाणा में प्राइवेट नौकरी में 75 फीसदी वाला आरक्षण, कानूनी चुनौतियों का सामना करने के लिए कितना तैयार? 

कांग्रेस की पुरानी संस्कृति है अविश्वास

उन्होंने कहा कि अविश्वास कांग्रेस की पुरानी संस्कृति है, अगर कोई बात पसंद न आए तो अविश्वास पैदा कर दीजिए। कांग्रेस संगठन के अंदर भी अविश्वास देखने को मिलता है... अविश्वास की कार्यशैली कांग्रेस को लाभ नहीं देने वाली, विश्वास ही लाभ देगा। 

मुख्यमंत्री खट्टर ने विधानसभा में पीसी चाको के कांग्रेस छोड़ने का भी जिक्र किया। इसके अलावा उन्होंने कांग्रेस के भीतर के अविश्वास की बात कही। उन्होंने कहा कि विश्वास ही लाभ देगा। चाहे अपने अंदर का हो या फिर एक-दूसरे के प्रति हो। 

हम भी हैं किसान हितैषी

उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में आलोचना करना उचित है लेकिन इस लेवल तक लेकर के जाना सही नहीं है। आप लोगों के मन में किसानों के प्रति प्रेम है और हमारे भीतर भी। किसान हितैषी केवल आप हैं ऐसा नहीं है। हम भी हैं। हमने किसानों के साथ पिछले छह सालों में बहुत काम किया है। 

प्रमुख खबरें

कौन है असली ग्रुप ऑफ डेथ? FIFA World Cup 2026 ड्रॉ के बाद विश्लेषकों की राय, इन ग्रुप्स पर टिकी नजरें

India-US Trade Pact: 10 दिसंबर से शुरू होगा पहले चरण का मंथन, टैरिफ पर हो सकती है बात

रूस में फैलेगा पतंजलि का साम्राज्य, MoU साइन, योग और भारतीय संस्कृति का बढ़ेगा प्रभाव

7 दिसंबर तक रिफंड-क्लियर करो, 48 घंटे में सामान घर पहुंचाओ, वरना होगी सख्त कार्रवाई, सरकार की लास्ट वॉर्निंग