अविश्वास प्रस्ताव से पहले खट्टर बोले, विपक्ष अपने लोगों को संभाल कर रख ले ये ही बहुत बड़ी बात है

Khattar government
अंकित सिंह । Mar 10 2021 8:40AM

कांग्रेस की ओर से भी विधायकों को व्हिप जारी किया गया है। इन सबके बीच हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि अविश्वास प्रस्ताव लाने से पहले भूपेंद्र सिंह हुड्डा को कांग्रेस से विश्वास पत्र हासिल करना चाहिए।

किसान आंदोलन के बीच आज हरियाणा में सियासी हलचल तेज है। आज कांग्रेस हरियाणा विधानसभा में भाजपा-जजपा गठबंधन के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाएगी। इसी को ध्यान में रखते हुए भाजपा और जजपा ने अपने विधायकों को उपस्थित रहने के लिए व्हिप जारी किया है। कांग्रेस की ओर से भी विधायकों को व्हिप जारी किया गया है। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि विपक्ष अपने लोगों को संभाल कर रख ले ये ही बहुत बड़ी बात है, किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं है। सरकार के खिलाफ जो अविश्वास प्रस्ताव लाया जा रहा है वो निश्चित गिरेगा।

इन सबके बीच हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि अविश्वास प्रस्ताव लाने से पहले भूपेंद्र सिंह हुड्डा को कांग्रेस से विश्वास पत्र हासिल करना चाहिए। 

इसे भी पढ़ें: पाँच राज्यों से आने वाला ‘जनादेश’ तय करेगा किसान आंदोलन की दशा और दिशा

वहीं, भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि हरियाणा सरकार ने लोगों का विश्वास खो दिया है, उनका समर्थन करने वाले विधायक और निर्दलीय उम्मीदवार भी पीछे हट गए हैं। अविश्वास प्रस्ताव प्रस्तुत नहीं किया जाएगा और मतदान किया जाएगा। कई चेहरे बेमिसाल होंगे। लोगों की आवाज उठाना विपक्ष का काम है। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने मंगलवार को कहा कि उन्होंने जब टीवी पर यह देखा कि कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा प्रदर्शन के दौरान एक ट्रैक्टर पर बैठे हुए हैं और पार्टी की महिला विधायक वाहन को रस्सी से खींच रही हैं, तो उन्हें बहुत दुख हुआ।

इस बीच विधानसभा में अविश्वास प्रस्ताव आने से एक दिन पहले जजपा विधायक देवेंद्र सिंह बबली ने कहा कि वह प्रदर्शनकारी किसानों के साथ खड़े हैं लेकिन सत्तारूढ़ गठबंधन से अलग होने का फैसला वह अकेले नहीं ले सकते हैं। पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि जब पार्टी व्हिप जारी कर देती है तो पार्टी के फैसले का ही पालन करना पड़ता है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़