टॉप 10 में 7 कंपनियों का मार्केट कैपिटल 76,164 करोड़ कम हुआ

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 24, 2019

नयी दिल्ली। सेंसेक्स की शीर्ष 10 कंपनियों में से सात का बाजार पूंजीकरण पिछले सप्ताह संयुक्त रूप से 76,164.3 करोड़ रुपये कम हो गया। टीसीएस को सर्वाधिक नुकसान उठाना पड़ा। शीर्ष 10 कंपनियों में से सिर्फ रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी और भारतीय स्टेट बैंक के बाजार पूंजीकरण में ही इस दौरान तेजी रही।

इसे भी पढ़ें: शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद, सेंसेक्स 216 अंक टूटा और बैंक शेयरों में गिरावट

टीसीएस का बाजार पूंजीकरण 39,118.6 करोड़ रुपये कम होकर 7,76,950.02 करोड़ रुपये पर आ गया। इसके अलावा कोटक महिंद्रा बैंक का बाजार पूंजीकरण 10,410.2 करोड़ रुपये गिरकर 2,99,602.51 करोड़ रुपये और इंफोसिस का बाजार पूंजीकरण 7,174.59करोड़ रुपये कम होकर 2,95,174.92 करोड़ रुपये पर आ गया।

इसे भी पढ़ें: सेंसेक्स और निफ्टी की सतर्क शुरुआत, IT शेयर टूटे, रुपया छह पैसे मजबूत

इसी तरह, हिंदुस्तान यूनिलीवर का बाजार पूंजीकरण 7,154.7 करोड़ रुपये कम होकर 4,38,201.26 करोड़ रुपये, एचडीएफसी बैंक का बाजार पूंजीकरण 7,033.72 करोड़ रुपये लुढ़ककर 6,92,671.21 करोड़ रुपये, आईटीसी का बाजार पूंजीकरण 3,686.3 करोड़ रुपये कम होकर 3,04,304.16 करोड़ रुपये और आईसीआईसीआई बैंक का बाजार पूंजीकरण 1,586.19 करोड़ रुपये कम होकर 3,21,139.67 करोड़ रुपये रह गया।

इसके उलट रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण 48,874.91 करोड़ रुपये मजबूत होकर 9,80,287.54 करोड़ रुपये पहुंच गया। वहीं भारतीय स्टेट बैंक का बाजार पूंजीकरण 6,381.1 करोड़ रुपये चढ़कर 2,93,753.59 करोड़ रुपये और एचडीएफसी का बाजार पूंजीकरण 2,098.74 करोड़ रुपये बढ़कर 3,86,298.69 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

इसे भी पढ़ें: सकारात्मक वैश्विक रुख से शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 72 अंक मजबूत

बाजार पूंजीकरण के लिहाज से रिलायंस इंडस्ट्रीज शीर्ष पर बनी रही। इसके बाद टीसीएस, एचडीएफसी बैक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक, आईटीसी, कोटक महिंद्रा बैंक, इंफोसिस और भारतीय स्टेट बैक का स्थान रहा। पिछले सप्ताह सेंसेक्स 2.72 अंक मजबूत हुआ।

प्रमुख खबरें

थाईलैंड ट्रिप का बदल जाएगा बजट: 2026 में लैंड ऑफ स्माइल्स में घूमने के लिए बढ़ा लें अपनी सेविंग्स, जानें कतना होगा खर्च

असम में PM Modi ने किया फर्टिलाइजर प्लांट का शिलान्यास, कांग्रेस पर जमकर बरसे

चिल्लई कलां की शुरुआत के साथ ही Kashmir में हुई बर्फबारी, दो महीने का सूखा खत्म

Putrada Ekadashi 2025: कब है साल की आखिरी एकादशी? 30 या 31 दिसंबर जानें सही तिथि और शुभ मुहूर्त