मारुति ने बलेनो की 3,757 इकाइयों की सर्विसिंग के लिए अभियान चलाया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 24, 2019

नयी दिल्ली। मारुति सुजुकी इंडिया ने अपनी प्रीमियम हैचबैक कार बलेनो की 3,757 इकाइयों की सर्विसिंग के लिए अभियान चलाया है। कंपनी ने स्पष्ट किया है कारों को वापस नहीं मंगाया (रीकॉल) गया है। इस दौरान , एंटी लॉक ब्रेकिंग प्रणाली (एबीएस) एसेंबली एक्ट्यूएटर का निरीक्षण और सॉफ्टवेयर को अद्यतन किया जाएगा। कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर कहा कि इस सर्विस अभियान में 6 दिसंबर 2018 से 4 फरवरी 2019 के बीच बनी बलेनो कार आएंगी।

इसे भी पढ़े: साफ-सफाई न रखने पर जोमैटो ने 22 दिन में 5000 रेस्टोरेंट डीलिस्ट किए

कंपनी ने कहा कि इन गाड़ियों को वापस नहीं मंगाया गया है क्योंकि इसमें कोई सुरक्षा खामी नहीं शामिल है। मारुति ने कहा कि वाहन कंपनियों द्वारा वैश्विक स्तर पर ' सर्विस अभियान ' चलाकर गलतियों का पता लगाया जाता है ताकि ग्राहकों को दिक्कत नहीं हो। एबीएस एक्ट्यूएटर एक हाइड्रोलिक उपकरण है जो कि एबीएस (एंटी - लॉक ब्रेकिंग सिस्टम) एक्ट्यूएटर एक हाइड्रोलिक उपकरण है जो आपात स्थितियों में ब्रेक को नियंत्रित करने में काम आता है।

 

प्रमुख खबरें

CM Dhami ने नववर्ष के मद्देनजर कानून-व्यवस्था, पर्यटकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए

संतों की आपत्तियों के बाद Sunny Leone का मथुरा में कार्यक्रम रद्द

Delhi Cabinet ने दिल्ली जन विश्वास विधेयक को मंजूरी दी

केंद्र सरकार गरीबों से भोजन छीनने के लिए वीबी-जी राम जी अधिनियम लाई: CM Mann