साफ-सफाई न रखने पर जोमैटो ने 22 दिन में 5000 रेस्टोरेंट डीलिस्ट किए

zomato-removed-5-000-restaurants-from-the-list-because-they-did-not-meet-clean-up-standards
[email protected] । Feb 23 2019 4:24PM

कंपनी के मुताबिक, उसने साफ-सफाई के लिए एफएसएसएआई द्वारा तय मानकों का पालन नहीं करने पर 5,000 से अधिक रेस्तरां को अपने प्लेटफॉर्म से बाहर कर दिया है।

नयी दिल्ली। ऑनलाइन ऑर्डर पर खाना पहुंचाने वाली कंपनी जोमैटो ने खाद्य नियामक एफएसएसएआई के मानकों पर खरा नहीं उतरने पर फरवरी में 5,000 रेस्तरां को अपनी सूची से हटा दिया। कंपनी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। जोमैटो ने बयान जारी कर कहा कि वह भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण (एफएसएसएआई) के साथ मिलकर देश के तकरीबन 150 शहरों में उसके प्लेटफॉर्म पर सूचीबद्ध रेस्तरां का ऑडिट कर रही है।

इसे भी पढ़ें: Zomato अपनी फूड-डिलीवरी में करने वाला हैं ये बड़ा बदलाव

कंपनी के मुताबिक, "उसने साफ-सफाई के लिए एफएसएसएआई द्वारा तय मानकों का पालन नहीं करने पर 5,000 से अधिक रेस्तरां को अपने प्लेटफॉर्म से बाहर कर दिया है।" जोमेटो के सीईओ (फूड डिलिवरी बिजनेस) मोहित गुप्ता ने कहा, "हम हर दिन अपने प्लेटफॉर्म पर 400 रेस्तरां जोड़ रहे हैं। ऐसे में अहम है कि रेस्तरां हमारे नियमों और स्वच्छता संबंधी मानकों का पालन करें।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़