गुपकार गठबंधन ने PM संग हुई बैठक को बताया निराशाजनक, कहा- J&K को पहले मिले राज्य का दर्जा

By अनुराग गुप्ता | Jul 05, 2021

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ हुई बैठक के बाद एक बार फिर से घाटी में सियासत गरमा गई है। प्रधानमंत्री के साथ बैठक में शामिल होने को लेकर पहली बार गुपकार गुट ने बैठक की थी। इसके बाद रविवार को एकबार फिर से बैठक बुलाई गई। यह बैठक नेशनल कॉन्फ्रेंस प्रमुख फारुक अब्दुल्ला के आवास पर बुलाई गई थी। हालांकि किन-किन मुद्दों पर चर्चा हुई है, यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है। 

इसे भी पढ़ें: J&K को लेकर PM संग बैठक में नहीं मिला कोई आश्वासन, हमें चुनाव से इनकार नहीं: युसुफ तारीगामी 

प्राप्त जानकारी के मुताबिक गुपकार गुट ने प्रधानमंत्री मोदी के साथ हुई बैठक को निराशाजनक बताया है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जब तक जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा नहीं मिल जाता है तब तक चुनाव मंजूर नहीं है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गुपकार गुट के एक नेता ने जानकारी दी कि इस बैठक में जम्मू-कश्मीर के मौजूदा हालातों को लेकर विस्तार से चर्चा हुई।  

इसे भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर पर सर्वदलीय बैठक सकारात्मक कदम, चुनाव से पहले मिले पूर्ण राज्य का दर्जा: कर्ण सिंह 

गुपकार गुट की तरफ से बयान जारी कर कहा गया कि जम्मू-कश्मीर में राजनीतिक कैदियों की रिहाई जैसे विश्वास बहाली के कदमों की कमी के कारण निराशा हुई। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर का पूर्ण राज्य का दर्जा बहाल होने के बाद ही विधानसभा चुनाव होने चाहिए। 

प्रमुख खबरें

बलिया दुष्कर्म के आरोपित को पुलिस ने मुठभेड़ में किया गिरफ्तार, आरोपित के पास से अवैध तमंचा और कारतूस बरामद

पंजाब में टला रेल रोको आंदोलन, पर किसानों ने दी चेतावनी- सिर्फ स्थगित हुआ, वापस नहीं

राष्ट्रीय चुनावों के लिए तैयार हो रहा है नेपाल, अंतरिम प्रधानमंत्री ने राष्ट्र के नाम संबोधन में क्या कहा?

Gmail Tips: अपनी मन-मर्जी के समय पर भेजें ईमेल, इस धांसू फीचर का करें इस्तेमाल