Meghalaya elections: विधानसभा अध्यक्ष, विधायकों ने नामांकन पत्र दाखिल किया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 07, 2023

मैरंग। मेघालय विधानसभा के अध्यक्ष और यूनाइटेड डेमोक्रेटिक पार्टी के प्रमुख मितबाह लिंगदोह ने सोमवार को पूर्वी पश्चिम खासी पवर्तीय जिले में मैरंग निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ने के लिए अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। वह इस सीट से चौथी बार चुनाव लड़ेंगे। निर्वाचन अधिकारियों ने बताया कि विपक्ष के नेता और तृणमूल कांग्रेस के नेता मुकुल संगमा, उनकी पत्नी डी डी शिरा, भाई जेनिथ एम संगमा और बेटी मियानी डी शिरा ने भी अपने नामांकन पत्र दाखिल किए। ये सभी पश्चिमी गारो पवर्तीय जिले से विधायक हैं।

इसे भी पढ़ें: प्रधानमंत्री ने Tumakuru में India की सबसे बड़ी हेलीकॉप्टर विनिर्माण इकाई का उद्घाटन किया

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष एवं लोकसभा सदस्य विन्सेंट एच. पाला ने सुतंगा सैपुंग विधानसभा सीट से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। मंगलवार को नामांकन दाखिल करने का अंतिम दिन है। मेघालय की 60 सदस्यीय विधानसभा के चुनाव के लिए मतदान 27 फरवरी को होगा। मतगणना दो मार्च को होगी।

प्रमुख खबरें

Modi के 400 पार के नारे के साथ दिखी Mumbai की जनता, जताया जीत का विश्वास

अंगदान दर में सुधार के लिए ICU में मस्तिष्क मृत्यु के मामलों की निगरानी करें : केंद्र

BJP ने पैसे के बल पर संदेशखालि का ‘झूठ’ फैलाया, Mamata Banerjee ने कहा- घड़ियाली आंसू बहाना बंद करें Modi

Lok Sabha Election : तीसरे चरण के लिए प्रचार का शोर थमा, 7 मई को होगा मतदान