महबूबा का आरोप, जम्मू कश्मीर में आग से खेल रही है केन्द्र सरकार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 14, 2019

श्रीनगर। पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने बुधवार को आरोप लगाया कि केन्द्र राज्यपाल सत्यपाल मलिक के जरिए भाजपा का एजेंडा ‘लागू’ कर जम्मू कश्मीर में ‘‘आग से खेल रही’’ है। उन्होंने केन्द्र पर राज्य की ‘मुस्लिम बहुल चरित्र को तोड़ने का प्रयास करने’ का आरोप लगाया। उन्होंने आरोप लगाया कि केन्द्र सरकार राज्यपाल के जरिए जो निर्णय ले रही है वह जम्मू कश्मीर के लोग और जन भावना के खिलाफ है।

 

महबूबा ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘पूरे देश और केन्द को स्वीकार करना चाहिए कि यह (जम्मू-कश्मीर) एक मुस्लिम बहुल राज्य है और बड़े समुदाय और साथ ही अल्पसंख्यकों की भी भावनाओं का ख्याल रखते हुए निर्णय लिये जाने चाहिए।’’ लद्दाख क्षेत्र को एक संभाग का दर्जा दिये जाने के राज्यपाल प्रशासन के निर्णय का हवाला देते हुये पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘हमने सरकार को चेतावनी दी थी कि यदि आप चुनिंदा रूप से एक संभाग बनाते हैं, तो इसके गंभीर परिणाम होंगे।’’ 

 

यह भी पढ़ें: फारूक अब्दुल्ला का सवाल, क्या राम सिर्फ हिन्दुओं के भगवान हैं?

 

उन्होंने कहा, ‘‘उन्होंने ना केवल पीर पंजाल और चेनाब को अन्देखा करके एक संभाग का गठन किया बल्कि इसके मुख्यालय चयन में भी भेदभाव किया। करगिल के लिए लेह शायद श्रीनगर से ज्यादा दूर है।’’ राज्य प्रशासनिक परिषद ने पिछले सप्ताह राज्य में एक अलग संभाग लद्दाख का गठन किया था और लेह को इसका स्थायी मुख्यालय बनाया था जिसका करगिल में विरोध हुआ था।

 

प्रमुख खबरें

Andhra Pradesh Government Scheme: महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए CM जगन ने शुरू की नई योजना, महिलाओं को मिलेगा लाभ

Andhra Pradesh Government Scheme: CM जगन मोहन रेड्डी ने शुरू की उन्नत वाईएसआर आरोग्यश्री योजना, इन्हें मिलेगा लाभ

Met Gala 2024 | Kim Kardashian के मेट गाला लुक ने इंटरनेट पर मचाया कोहराम, कमरबंद गाउन देखकर हैरान हुए फैंस

गर्मी में ओवरहीटिंग से फट सकता है आपका स्मार्टफोन, बचने के लिए आजमाएं ये टिप्स