फारूक अब्दुल्ला का सवाल, क्या राम सिर्फ हिन्दुओं के भगवान हैं?

farooq-abdullah-s-question-is-ram-just-lord-of-hindus
[email protected] । Feb 14 2019 8:36AM

उन्होंने अफसोस जताया कि मुस्लिम समुदाय के लोगों को बताया जा रहा है कि क्या नहीं करना है या कहां नहीं जाना है और पूछा कि “क्या यह देश उनके आकाओं का देश है।”

नयी दिल्ली। दक्षिणपंथ पर हमला करते हुए नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता फारुक अब्दुल्ला ने बुधवार को पूछा कि क्या भगवान राम केवल हिन्दुओं के भगवान हैं और इस बात पर बल दिया कि सभी धर्म के लोगों को देश में सम्मान के साथ जीने का समान अधिकार है। अब्दुल्ला ने आप द्वारा आयोजित विपक्ष की महा रैली में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह को आगामी लोकसभा चुनाव में शिकस्त दी जानी चाहिए क्योंकि वे लोकतंत्र और संवैधानिक मूल्यों के लिए ‘खतरा’ हैं।

जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘ जब तक हमारे अपने दिल साफ नहीं होते हम उन्हें आसानी से नहीं हटा सकते। अगर मुल्क को बचाना चाहते है तो हमें पहले कुर्बानी देनी की जरूरत है... और ऐसा देश के लिए करो न कि कुर्सी के लिए।’’  अब्दुल्ला ने कहा, ‘‘ आज हम धार्मिक आधार पर हिंदुओं और मुसलमानों के तौर पर बंटे हुए हैं। मैं हिन्दुओं से पूछना चाहता हूं कि क्या राम सिर्फ आपके राम हैं? यह पवित्र ग्रंथों में लिखा है कि राम पूरी दुनिया के भगवान हैं। वह सब के भगवान हैं। हमें अपनी लड़ाई भूलने की जरूरत है।’’ 


यह भी पढ़ें: केजरीवाल की रैली में ममता, नायडू समेत अन्य विपक्षी नेता हुए शामिल

उन्होंने अफसोस जताया कि मुस्लिम समुदाय के लोगों को बताया जा रहा है कि क्या नहीं करना है या कहां नहीं जाना है और पूछा कि “क्या यह देश उनके आकाओं का देश है।” उन्होंने कहा कि इस देश में सभी धर्म के लोगों को जीने का समान अधिकार है। हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई -हम सभी भाई हैं। और भारत हर भारतीय के लिए है।’’ 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़