म्हस्के ने राउत पर पाकिस्तान की भाषा बोलने का आरोप लगाया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 12, 2025

शिवसेना नेता नरेश म्हस्के ने सोमवार को राज्यसभा सदस्य संजय राउत के खिलाफ भारतीय सेना के बारे में गलत सूचना फैलाने और ऑपरेशन सिंदूर पर संदेह जताने के लिए जांच की मांग की।

उन्होंने आरोप लगाया कि शिवसेना (उबाठा) के नेता राउत ‘‘पाकिस्तान की भाषा’’ बोल रहे हैं। ठाणे से सांसद म्हस्के ने कहा, ‘‘भारतीय सेना देश की है, किसी राजनीतिक दल की नहीं। यह हर नागरिक के पूर्ण विश्वास की हकदार है।’’

राउत ने रविवार को केंद्र सरकार की ओलाचना करते हुए कहा कि वह पाकिस्तान के साथ ऐसे समय समझौता करने पर सहमत हुई, जब पड़ोसी देश को सबक सिखाने का मौका था। उन्होंने दावा किया कि यह अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के निर्देश पर और गुजरात के कुछ उद्योगपतियों को बचाने के लिए किया गया।

प्रमुख खबरें

Kasaragod में सतर्कता विभाग ने सर्वेक्षण अधिकारी की एवज में रिश्वत लेते एजेंट को गिरफ्तार किया

Congress leaders ने केरल के मुख्यमंत्री को बेदखली विवाद पर कर्नाटक के मामलों से दूर रहने की सलाह दी

Bihar के रोहतास में लड़की से सामूहिक दुष्कर्म, दो प्रवासी मजदूर पकड़े गए

Dubai के संगीत कार्यक्रम में Sonu Nigam ने Mohammed Rafi को उनकी 101वीं जयंती पर भावभीनी श्रद्धांजलि दी