म्हस्के ने राउत पर पाकिस्तान की भाषा बोलने का आरोप लगाया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 12, 2025

शिवसेना नेता नरेश म्हस्के ने सोमवार को राज्यसभा सदस्य संजय राउत के खिलाफ भारतीय सेना के बारे में गलत सूचना फैलाने और ऑपरेशन सिंदूर पर संदेह जताने के लिए जांच की मांग की।

उन्होंने आरोप लगाया कि शिवसेना (उबाठा) के नेता राउत ‘‘पाकिस्तान की भाषा’’ बोल रहे हैं। ठाणे से सांसद म्हस्के ने कहा, ‘‘भारतीय सेना देश की है, किसी राजनीतिक दल की नहीं। यह हर नागरिक के पूर्ण विश्वास की हकदार है।’’

राउत ने रविवार को केंद्र सरकार की ओलाचना करते हुए कहा कि वह पाकिस्तान के साथ ऐसे समय समझौता करने पर सहमत हुई, जब पड़ोसी देश को सबक सिखाने का मौका था। उन्होंने दावा किया कि यह अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के निर्देश पर और गुजरात के कुछ उद्योगपतियों को बचाने के लिए किया गया।

प्रमुख खबरें

ट्रंप से समझौते के लिए पारित किया SHANTI विधेयक, कांग्रेस का प्रधानमंत्री मोदी पर आरोप

क्या विपक्ष गरीबों को पैसा देना चाहता है या नहीं? VB-G-RAM-G Bill विवाद पर निशिकांत दुबे का सवाल

LoC की सुरक्षा स्थिति की समीक्षा, सांबा-राजौरी में तलाशी अभियान, घर-घर, जंगल-जंगल में चल रहा Search Operation

मेरा थोड़ा लंबा खिंच गया है... टी20 विश्व कप से पहले सूर्यकुमार यादव ने फैंस से किया बड़ा वादा