पहली महिला भारतीय क्रिकेटर, जिन्हें मिलेगा खेलों का सर्वोच्च सम्मान

By निधि अविनाश | Oct 29, 2021

भारतीय महिला क्रिकेटर की कप्तान मिताली राज को मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। बता दें कि, BCCI ने इस अवॉर्ड के लिए मिथाली के नाम की सिफारिश की थी। मिताली ने 26 जून, 1999 को भारत में पदार्पण किया था। उन्होंने अब तक अपने करियर में 11 टेस्ट, 215 एकदिवसीय और 89 टी20 अंतरराष्ट्रीय में भारत का प्रतिनिधित्व किया है। उन्होंने आठ शतक और 77 अर्धशतक सहित सभी प्रारूपों में संयुक्त रूप से 10,203 रन बनाए हैं। मिताली राज समेत देश का मान बढ़ाने वाले 11 खिलाड़ियों को इस साल खेल रत्न दिया जाएगा।चयन समिति ने अर्जुन पुरस्कार के लिए भी 35 खिलाड़ियों को नामित किया।खेल रत्न पुरस्कार के लिए ओलंपिक चैंपियन भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा का नाम भी शामिल है। 

इसे भी पढ़ें: श्रीलंका के तेज गेंदबाजों के खिलाफ आक्रामक बल्लेबाजी की योजना सफल रही: फिंच

मिताली राज को रन मशीन के नाम से जाना जाता है। उन्होंने टी-20, वनडे समेत क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में 20 हजार रन बनाकर इतिहास रचा है। घरेलू क्रिकेट में मिताली ने करीब 10 हजार रन और इंटरनेशनल क्रिकेट में 318 मैचों के 10,400 रन बनाया है। ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम के खिलाफ पहले वनडे में मिताली ने 107 गेंदों में 61 रन की पारी खेलकर  20 हजार रन तक पहुंचाने का लक्ष्य हासिल किया था और ऐसा करने वाली मिताली दुनिया की पहली क्रिकेटर बनी। बता दें कि, मिताली भारतीय टेस्ट और एकदिवसीय कप्तान क्रिकेट के लिए खेलरत्न से सम्मानित होने वाली पहली महिला बन गई है।

प्रमुख खबरें

Sydney Bondi Beach पर आतंकी हमला: हनुक्का कार्यक्रम में फायरिंग, 11 की मौत

दिल्ली की हवा फिर जहरीली: AQI 459 के साथ ‘सीवियर’ श्रेणी में पहुंचा प्रदूषण

नशा, न्यायिक सुधार और रोस्टर व्यवस्था पर मुख्य न्यायाधीश जस्टिस सूर्यकांत की बेबाक राय — जानिए क्या कहा?

Stanford की रिपोर्ट: AI में भारत की धाक, दुनिया में तीसरे पायदान पर, विकसित देशों को पछाड़ा