जबरदस्त हिंसा के बाद मोहम्मदु बुहारी फिर बने नाइजीरिया के राष्ट्रपति

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 27, 2019

अबुजा। नाइजीरिया के आम चुनावों के परिणाम की मंगलवार को हुई घोषणा में मोहम्मदु बुहारी फिर से देश के राष्ट्रपति चुने गए हैं। गौरतलब है कि नाइजीरिया में देर से मतदान हुआ जिससे मतदाता नाराज हो गये थे और धांधली और मिलीभगत के दावे किए थे।

इसे भी पढ़ें: नाइजीरिया में मतदान से पहले मैदुगुरी शहर में हुये विस्फोट

केवल एक राज्य के परिणाम घोषित करने के बाद बुहारी (76) अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी पूर्व उप राष्ट्रपति अतीकु अबुबकर से 40 लाख मतों से आगे निकल गये थे। इसके कारण उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी का जीत पाना असंभव हो गया था।

इसे भी पढ़ें: नाइजर में बोको हराम के संदिग्ध जिहादियों के हमले में 4 लोगों की मौत, 7 लापता

शनिवार को होने वाले मतदान के लिए समूह के जमीन पर 8000 से अधिक पर्यवेक्षक थे। इन चुनावों में राष्ट्रपति मोहम्मदू बुहारी के दूसरे कार्यकाल का फैसला भी होगा। उसने एक बयान में कहा, ‘सिचुएशन रुम दोहराता है कि नाइजीरिया में किसी भी चुनाव में किसी नागरिक की जान नहीं जानी चाहिए और इन घटनाओं को लेकर पुलिस वर्ग में चिंता एवं संवेदनशीलता की कमी की निंदा करता है।’ दक्षिणी रिवर्स प्रांत में कुल 16 व्यक्ति मारे गए जो कि राजनीतिक हिंसा का मुख्य केंद्र था।

प्रमुख खबरें

Asim Munir के घर में बैठकर किया अच्छे से शिकार, फिर चलते बने मोदी के भाई, पूरी दुनिया में पाकिस्तान की होने लगी थू-थू

फाइटर जेट, मिसाइल, बॉम्बर...अचानक युद्ध के लिए निकल पड़ा चीन, कहां भारी हमला होने वाला है?

चलो तुरंत वापस निकलो...बांग्लादेश के 8 गैस टैंकर भारत में रोके गए

Breaking News: Almora में यात्रियों की चीखें, खाई में गिरी बस, 7 जानें जाने की आशंका, CM Dhami की अपील, प्रशासन हरकत में