By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 06, 2016
रियो डि जिनेरियो। ब्राजील पुलिस ने मोरक्को के ओलंपिक मुक्केबाज को रियो डि जिनेरियो में खेल गांव में दो महिला सफाईकर्मियों का कथित यौन शोषण करने के मामले में गिरफ्तार किया है। पुलिस ने ओलंपिक खेलों के उद्घाटन समारोह से कुछ घंटे पहले जारी विज्ञप्ति में कहा कि अधिकारियों ने 22 वर्षीय हसन सादा को कासाब्लांका से गिरफ्तार किया जिस पर बुधवार को यौन शोषण करने का आरोप है। इसमें कहा गया है, ‘‘जांच से पता चला कि इस खिलाड़ी ने तीन अगस्त को खेल गांव में काम कर रही दो ब्राजीली सफाईकर्मियों का यौन शोषण किया।’’
पुलिस सूत्रों जी1 वेबसाइट से कहा कि हसन सादा पर सफाईकर्मियों को अपने कमरे में बुलाने और फिर उनके साथ छेड़खानी करने का आरोप है। महिलाएं वहां से बचकर भागने में सफल रही। वेबसाइट ने कहा कि तब दो अन्य खिलाड़ी भी कमरे में उपस्थित थे लेकिन उन्होंने इसका विरोध नहीं किया।