By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 15, 2017
मोटोरोला ने अपनी सबसे लोकप्रिय ‘मोटो जी’ श्रृंखला का पांचवीं पीढ़ी का स्मार्टफोन ‘मोटो जी5 प्लस’ भारतीय बाजार में पेश किया है। इसकी कीमत 14,999 रुपये से शुरू है। मोटोरोला मोबिलिटी इंडिया के प्रबंध निदेशक सुधीन माथुर ने यहां पत्रकारों से कहा कि यह हमारा सबसे बड़ा फ्रेंचाइजी फोन है और इसकी बिक्री सबसे तेजी से होती है।
वैश्विक स्तर पर हम जी5 प्लस को सबसे पहले भारत में उतार रहे हैं। मोटो जी5 प्लस 3 जीबी रैम और 16 जीबी मेमोरी के साथ 14,999 रुपये और 4 जीबी रैम और 32 जीबी मेमोरी के साथ 16,999 रुपये में उपलब्ध होगा। यह आज रात से फ्लिपकार्ट पर मिलेगा।