''मेरी सरहद मजबूत तो मेरा देश मजबूत’: ओवैसी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 03, 2019

हैदराबाद। ‘मेरा बूथ सबसे मजबूत’ कार्यक्रम के लिए भाजपा की आलोचना करते हुए एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने शनिवार को कहा कि देश और इसकी सीमाओं को मजबूत करना प्राथमिकता होनी चाहिए। एआईएमआईएम मुख्यालय में पार्टी की 61वीं वर्षगांठ पर उन्होंने कहा, ‘‘भाजपा कहती है कि ‘मेरा बूथ सबसे मजबूत’ लेकिन मैं कहता हूं कि ‘मेरी सरहद मजबूत तो मेरा देश मजबूत’।’’ भाजपा के ‘मेरा बूथ सबसे मजबूत’ कार्यक्रम के तहत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भाजपा के करीब एक करोड़ कार्यकर्ताओं, स्वयंसेवकों एवं अन्य से ‘‘दुनिया के सबसे बड़ी वीडियो कन्फ्रेंस’’ के माध्यम से बातचीत की थी।

उन्होंने कहा कि अगर सीमाएं सुरक्षित रहेंगी तभी देश मजबूत रहेगा और चुनावी बूथों का अस्तित्व बरकरार रहेगा। उन्होंने कहा, ‘‘यह (भाजपा का अभियान) विपरीत है... ऐसा कैसे चल सकता है...’’भारतीय वायुसेना के पायलट अभिनंदन वर्धमान की सुरक्षित वापसी की प्रशंसा करते हुए ओवैसी ने कहा कि सैनिकों से जुड़े मुद्दों पर राजनीति नहीं होनी चाहिए क्योंकि ‘‘देश सर्वप्रथम है।’’

इसे भी पढ़ें: ओवैसी के खिलाफ चुनावी मैदान में ताल ठोक सकते हैं अजहरूद्दीन

प्रमुख खबरें

दिल्ली कांग्रेस ने फर्जी खबरें फैलाने के लिए भाजपा के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई

Odisha को मोदी सरकार के साथ मिलकर काम करने के लिए एक ऊर्जावान सरकार की जरूरत है: Jaishankar

Southern Brazil में भीषण बाढ़ के कारण कम से कम 39 लोगों की मौत

Amit Shah आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में आज चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे