गहलोत के राज में ना लोग सुरक्षित हैं, ना मन्दिर में भगवान: सतीश पूनियां

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 06, 2021

जयपुर। भारतीय जनता पार्टी ने हाल ही की कुछ घटनाओं को लेकर शनिवार को राजस्थान की कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से ठोस कदम उठाने की मांग की। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां ने चुरू जिले में गैंगवार व जयपुर के जैन मन्दिर से अष्टधातु की मूर्तियों की चोरी की घटना का जिक्र करते हुए ट्वीट किया, ‘‘गहलोत के राज में प्रदेश में ना लोग सुरक्षित हैं, ना मन्दिर में भगवान सुरक्षित हैं, केवल अपराधी सुरक्षित हैं और उनके हौसले बुलंद हैं।’’ 

इसे भी पढ़ें: कृषि कानूनों के खिलाफ मुखर हुए पायलट, दिल्ली कूच का किया ऐलान 

उल्लेखनीय है कि राजस्थान के चूरू जिले के हमीरवास थाना क्षेत्र में शुक्रवार को गैंगवार के चलते दो पक्षों में हुई गोलीबारी में एक हिस्ट्रीशीटर और दो ग्रामीणों सहित चार लोगों की मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया। पूनियां ने कहा कि मुख्यमंत्री गहलोत को अपराधों की रोकथाम के लिए कोई उचित व ठोस कदम उठाना चाहिए। वहीं पार्टी के प्रवक्ता के अनुसार प्रदेशाध्यक्ष पूनियां रविवार को झुन्झुनूं व चुरू जिले की यात्रा पर रहेंगे और वहां अनेक कार्यक्रमों में भाग लेंगे।

प्रमुख खबरें

CUET PG 2026: सीयूईटी पीजी एग्जाम के लिए आवेदन हुए स्टार्ट, मार्च में आयोजित होगी परीक्षा

Sydney Terror Attack । बॉन्डी बीच पर बच्चों समेत 12 की मौत, यहूदी उत्सव था निशाना

कैसे मैनेज करें प्रीमेंस्ट्रुअल सिंड्रोम? राहत पाने के लिए इन 5 न्यूट्रिशन हैक्स को अपनाएं

बॉन्डी बीच पर हुए भयानक हमले की PM Modi ने की कड़ी निंदा, पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना जताई