कृषि कानूनों के खिलाफ मुखर हुए पायलट, दिल्ली कूच का किया ऐलान

 Pilot
अभिनय आकाश । Feb 5 2021 7:28PM

सचिन पायलट ने दौसा में किसान पंचायत की। इस पंचायत में लोग इकट्ठा हुए जहां पायलट ने कृषि कानूनों की खामियां गिनवाईं। इसके साथ ही सचिन पायलट ने दिल्ली कूच करने का ऐलान किया है।

कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों ने देशव्यापी चक्काजाम का ऐलान किया है। वहीं राजस्थान में भी कृषि कानूनों के खिलाफ मोर्चाबंदी की कवायद जारी है। इसी कड़ी में राजस्थान कांग्रेस नेता और पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने दौसा में किसान पंचायत की। इस पंचायत में लोग इकट्ठा हुए जहां पायलट ने कृषि कानूनों की खामियां गिनवाईं। इसके साथ ही सचिन पायलट ने दिल्ली कूच करने का ऐलान किया है। 

इसे भी पढ़ें: राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के 139 नए मामले, एक और व्यक्ति की मौत

सचिन पायलट ने कहा कि सरकार ने जो कानून पारित किए हैं वो कहते हैं कि आप अपनी फसल को कहीं भी बेंच सकते हैं। यह लड़ाई लंबी है मगर हमें लड़नी है। सोनिया गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी जी जान से कृषि कानून के खिलाफ लड़ेगी। पायलट ने कहा कि केंद्र सरकार की क्या विवशता है कि वो कानून को वापस नहीं ले सकती है। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़