65 साल से न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के नाम दर्ज है ये शर्मनाक टेस्ट रिकॉर्ड

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 22, 2020

वेलिंगटन। न्यूजीलैंड के लिये इंग्लैंड के खिलाफ 1955 टेस्ट का वो दिन अब भी काले दिनों में शामिल है जब पूरी टीम महज 26 रन पर आउट हो गयी थी और यह शर्मनाक रिकार्ड आज तक उसके नाम दर्ज है। न्यूजीलैंड के प्रशसंकों को 65 साल बाद भी यह रिकार्ड अब भी उतना ही दर्द देता है। न्यूजीलैंड क्रिकेट समर्थकों के ग्रुप ‘द बेज ब्रिगेड’ के सह संस्थापक पॉल फोर्ड ने एएफपी से कहा, ‘‘सच कहूं तो न्यूजीलैंड प्रशसंक के रूप में हमें बहुत खुशी होगी, अगर कोई इस रिकार्ड को हमारी टीम के नाम से हटा देगा। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘यह शर्मनाक है। अगर कोई आकर टेस्ट में 25 रन पर या इससे कम स्कोर पर आउट हो जाये तो यह शानदार होगा। ’’ टेस्ट क्रिकेट हालांकि 1955 में वर्तमान की तुलना में काफी अलग था। भारत ने अपनी पहली टेस्ट जीत इससे तीन साल पहले ही दर्ज की थी।

इसे भी पढ़ें: लास वेगास में मुक्केबाजी की वापसी पर विचार कर रहा है नेवादा एथलेटिक आयोग

पाकिस्तान ने इससे दो साल पहले ही पांच दिवसीय खेल में पदार्पण किया था और श्रीलंका ने इसके 27 साल बाद टेस्ट दर्जा हासिल किया था। आस्ट्रेलिया और इंग्लैंड उस दौरान मजबूत टीम थे। इंग्लैंड की टीम दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला के लिये न्यूजीलैंड पहुंची थी और आस्ट्रेलिया में पहली एशेज श्रृंखला जीतने के बाद आत्मविश्वास से भरी हुईथी। न्यूजीलैंड की टेस्ट टीम एक साल से ज्यादा समय से क्रिकेटनहीं खेली थी और चयन संबंधित समस्याओं के कारण इतनी मजबूत नहीं थी।इंग्लैंड ने डुनेडिन में पहले टेस्ट में आठ विकेट से जीत हासिल की। फिर आकलैंड में दूसरे मैच में न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 200 रन बनाये जबकि इंग्लैंड की टीम ने 246 रन बनाकर बढ़त हासिल की थी। दूसरी पारी में न्यूजीलैंड के पांच खिलाड़ी शून्य पर आउट हो गये जबकि केवल एक बल्लेबाज बर्ट सुटक्लिफे ही दोहरे अंक तक पहुंच सके और पूरी टीम 26 रन पर सिमट गयी। न्यूजीलैंड में खेल प्रशंसक काफी गुस्से में थे, हालांकि कप्तान ज्योफ राबोने अपनी टीम का बचाव करते रहे।

प्रमुख खबरें

दिल्ली कांग्रेस ने फर्जी खबरें फैलाने के लिए भाजपा के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई

Odisha को मोदी सरकार के साथ मिलकर काम करने के लिए एक ऊर्जावान सरकार की जरूरत है: Jaishankar

Southern Brazil में भीषण बाढ़ के कारण कम से कम 39 लोगों की मौत

Amit Shah आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में आज चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे