By अनुराग गुप्ता | Aug 25, 2022
नयी दिल्ली। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने गुरुवार को गुजरात के मुंद्रा पोर्ट ड्रग्स मामले में राष्ट्रीय राजधानी से 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। कहा जा रहा है कि एनआईए द्वारा पकड़े गए दोनों आरोपी समुद्री मार्ग के रास्ते अफगानिस्तान से आयात की गई हेरोइन की तस्करी में शामिल थे। इन दोनों आरोपियों की पहचान भी हो चुकी है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, एनआईए ने ड्रग्स मामले दिल्ली के 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिसमें हरप्रीत सिंह तलवार और प्रिंस शर्मा नामक व्यक्ति शामिल हैं। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, एनआईए ने पिछले साल सितंबर में मुंद्रा पोर्ट से 2,988 किलोग्राम हेरोइन जब्त करने के मामले में दिल्ली के 2 आरोपी हरप्रीत सिंह तलवार और प्रिंस शर्मा को गिरफ्तार किया है। समुद्री मार्ग से अफगानिस्तान से आयात की खेपों के माध्यम से हेरोइन की तस्करी की जा रही थी।
पकड़ी गई थी सबसे बड़ी खेप
कच्छ स्थित मुंद्रा पोर्ट पर हेरोइन पिछले साल सितंबर में अभी तक की सबसे बड़ी खेप पकड़ी गई थी। जिसकी कीमत तकरीबन 9,000 करोड़ रुपए आंकी गई थी। दरअसल, पोर्ट पर अफगानिस्तान से लाई गई हेरोइन से भरे हुए दो कंटेनर्स को जब्त किया गया था। जिसमें करीब 3,000 किलो हेरोइन थी। आपको बता दें कि जब्त की गई हेरोइन को टेलकम पाउडर के नाम पर अफगानिस्तान से अदाणी के मुंद्रा पोर्ट पर आयात किया गया था। इसे आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा स्थित आशी ट्रेडिंग फर्म ने आयात किया था।