मुंबई पुलिस ने 513 किलो ड्रग्स की जब्त, एक महिला समेत 7 आरोपी गिरफ्तार

busted a drugs factory
ANI
अंकित सिंह । Aug 16 2022 5:00PM

पुलिस ने एक महिला समेत सात आरोपियों को गिरफ्तार भी किया गया है। फिलहाल 5 को कोर्ट की ओर से न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है जबकि दो आरोपी एंटी नारकोटिक्स सेल की कस्टडी में है। उनसे इस मामले को लेकर लगातार पूछताछ की जा रही है।

मुंबई में लगातार ड्रग्स के खिलाफ अभियान जारी है। इसी कड़ी में मुंबई एंटी नारकोटिक्स सेल की वर्ली यूनिट ने गुजरात के भरूच जिले में एक ड्रग्स की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। जानकारी के मुताबिक भरूच के अंकलेश्वर इलाके से पुलिस ने लगभग 513 किलोग्राम एमडी ड्रग्स बरामद किए हैं। पुलिस के मुताबिक जब्त की गई ड्रग्स की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 1026 करोड़ रुपए है। इससे साफ तौर पर जाहिर होता है कि ड्रग्स का कितना बड़ा कारोबार चलाने की कोशिश की जा रही थी। इस मामले में पुलिस का एक्शन भी शुरू हो गया है। पुलिस ने एक महिला समेत सात आरोपियों को गिरफ्तार भी किया गया है। फिलहाल 5 को कोर्ट की ओर से न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है जबकि दो आरोपी एंटी नारकोटिक्स सेल की कस्टडी में है। उनसे इस मामले को लेकर लगातार पूछताछ की जा रही है।

इसे भी पढ़ें: शख्स के ब्लैकमेल करने से लेकर मुंबई पुलिस के नो एक्शन तक, Urfi Javed के लेटेस्ट पोस्ट से इंटरनेट पर मची सनसनी

हालांकि यह पहला मौका नहीं है जब इतनी बड़ी मात्रा में ड्रग्स को बरामद किया गया है। इससे पहले भी गुजरात के आतंकवाद निरोधी दस्ते (एटीएस) ने कच्छ जिले के मुंद्रा बंदरगाह के पास एक कंटेनर से करीब 75.3 किलोग्राम हेरोइन जब्त की थी, जिसकी कीमत 376.5 करोड़ रुपये होने का अनुमान था। गुजरात के पुलिस महानिदेशक आशीष भाटिया ने बताया था कि अधिकारियों को चकमा देने के लिए हेरोइन की खेप को कपड़े के थान में छिपाकर संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) से भारत भेजा गया था और इसे पंजाब ले जाया जाना था।

इसे भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश में जैश-ए-मोहम्‍मद से जुड़़े एक और आतंकी को एटीएस ने किया गिरफ्तार

इस साल मई में डीआरआई ने मुंद्रा बंदरगाह के पास एक कंटेनर से 56 किलोग्राम कोकीन जब्त की थी, जिसकी कीमत लगभग 500 करोड़ रुपये थी। वहीं, अप्रैल में डीआरआई ने कच्छ में कांडला बंदरगाह के पास एक कंटेनर से लगभग 1,439 करोड़ रुपये की 205.6 किलोग्राम हेरोइन जब्त की थी। इसी अवधि के आसपास गुजरात एटीएस और डीआरआई ने एक संयुक्त अभियान चलाकर एक नौवहन कंटेनर से 450 करोड़ रुपये मूल्य की लगभग 90 किलोग्राम हेरोइन बरामद की थी, जो ईरान से अमरेली जिले के पीपावाव बंदरगाह पहुंची थी।

All the updates here:

अन्य न्यूज़