आतंकी संगठनों की गतिविधियों की जांच के लिए एनआईए की शाखा मध्य प्रदेश में जल्द खुलेगी : मिश्रा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 11, 2022

भोपाल। मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बुधवार को कहा कि आतंकी संगठनों की गतिविधियों की जांच के लिए राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की शाखा अब मध्यप्रदेश में जल्द ही खुलने जा रही है। अब तक राज्य में आतंक-रोधी एजेंसी का कार्यालय नहीं है। गौरतलब है कि राज्य पुलिस ने पिछले कुछेक महीनों में दो आतंकी संगठनों के कुछ सदस्यों को भोपाल एवं रतलाम से गिरफ्तार किया है। मिश्रा ने यहां संवाददाताओं को बताया, ‘‘राष्ट्रीय जांच एजेंसी की शाखा अब मध्य प्रदेश में जल्द खुलने जा रही है।’’

इसे भी पढ़ें: किसानों को बड़ी सहूलियत देने की तैयारी में UP सरकार, सिंचाई और जल संसाधन विभाग 100 दिनों में कार्ययोजना तैयार करने में जुटा

उन्होंने कहा, ’’प्रदेश में एनआईए जमात-उल-मुजाहिदीन बांग्लादेश (जेएमबी) एवं अल सूफा जैसे आतंकी संगठनों की गतिविधियों की जांच कर रही है।’’ मध्य प्रदेश पुलिस ने 13 मार्च को भोपाल से आतंकी संगठन जेएमबी के चार संदिग्ध सदस्यों को गिरफ्तार किया था। चारों आरोपियों के कब्जे से जिहादी साहित्य और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जब्त किए गए थे।

इसे भी पढ़ें: अमित शाह प्रधानमंत्री, नरेंद्र मोदी को बताया ये, आखिर हिमंत बिस्व सरमा ने क्या कहा ऐसा, विपक्ष ने जिसे साजिश बताया

इनके अलावा, राजस्थान पुलिस ने चित्तौड़गढ़ जिले में 12 किलोग्राम विस्फोटक सामग्री जब्त करने के बाद इस साल मार्च के अंतिम सप्ताह में मध्य प्रदेश के रतलाम के तीन व्यक्तियों सरफुद्दीन उर्फ सैफुल्ला, जुबेर और अल्तमस को गिरफ्तार किया था, जिसके दो दिन बाद मध्य प्रदेश के आतंकवाद निरोधक दस्ते और स्थानीय पुलिस ने भी रतलाम से इनसे जुड़े तीन अन्य लोगों को गिरफ्तार किया था, जो चरमपंथी अल सूफा संगठन से जुड़े हैं।

प्रमुख खबरें

Supreme Court Rules Hindu Marriages | अग्नि के सात फेरों के बिना हिंदू विवाह मान्य नहीं , सुप्रीम कोर्ट का शादी पर बड़ा फैसला

T20 WC India Squad: रोहित और अजीत अगरकर ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस, केएल राहुल से लेकर रिंकू सिंह तक कई सवालों के दिए जवाब

Delhi School EWS Admission 2024-25 Registration | दिल्ली स्कूल ईडब्ल्यूएस प्रवेश 2024-25 पंजीकरण शुरू, आवेदन करने के लिए सीधा लिंक

अप्रैल में 77 आतंकी हमलों से थर्राया पाकिस्तान, 70 लोगों की जान गई, ताजा रिपोर्ट में दावा