अमित शाह प्रधानमंत्री, नरेंद्र मोदी को बताया ये, आखिर हिमंत बिस्व सरमा ने क्या कहा ऐसा, विपक्ष ने जिसे साजिश बताया

Hemant Biswa Sarma
अभिनय आकाश । May 11 2022 5:01PM

असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व सरमा ने एक सार्वजनिक रैली में ‘भूलवश’ नरेंद्र मोदी को गृहमंत्री एवं अमित शाह को प्रधानमंत्री कह डाला जिससे राज्य में राजनीतिक विवाद खड़ा हो गया है।

नेताओं के जुबान फिसलनी की आदत काफी पुरानी है। ये अक्सर देखा जाता है कि कभी न कभी, कहीं न कहीं, किसी न किसी मंत्री या नेता की जीभ बोलते समय फिसल ही जाती है। अक्टूबर 2017 के दौरान उदयपुर में बीजेपी सांसद अर्जुन लाल मीणा की जुबान भी लड़खड़ाई और उन्होंने कांग्रेस मुक्त भारत की जगह भाजपा मुक्त भारत बोल दिया। कभी कांग्रेस नेता जनता से कांग्रेस मुक्त करने की अपील कर डालते हैं। इस तरह के बयान कोई भी नेता जानबूझ कर नहीं देता ये तो सभी जानते हैं। लेकिन ताजा मामला असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा से जुड़ा है। जिनकी फिसली जुबान ने एक नए विवाद को जन्म दे दिया। 

इसे भी पढ़ें: नई जनगणना की नई तकनीक, अब देश में होगा E-census, 2024 से पहले बन सकता है NRC का आधार?

 नरेंद्र मोदी को  गृहमंत्री और शाह को  बताया प्रधानमंत्री

असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व सरमा ने एक सार्वजनिक रैली में ‘भूलवश’ नरेंद्र मोदी को गृहमंत्री एवं अमित शाह को प्रधानमंत्री कह डाला जिससे राज्य में राजनीतिक विवाद खड़ा हो गया है। भाजपा ने कहा है कि यह ‘मानवीय भूल’ है। यह भूल तब हुई जब सरमा अपनी सरकार के एक साल पूरा होने पर मंगलवार को यहां एक सार्वजनिक रैली में बोल रहे थे। इस रैली में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी थे। अपने भाषण में सरमा ने ‘प्रधानमंत्री’ अमित शाह एवं ‘हमारे प्रिय गृहमंत्री नरेंद्र मोदी’ और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा के प्रति उनके मार्गदर्शन एवं प्रेरणा के लिए आभार प्रकट किया।  

इसे भी पढ़ें: अमित शाह ने जल्द ही पूरे असम से AFSPA हटा लिए जाने की उम्मीद जताई

कांग्रेस को आने लगी साजिश की गंध  

असम के मुख्यमंत्री का करीब 15 सेंकेंड के वीडियो क्लिप वायरल हो गया और विपक्ष ने इस माननीय भूल को मुद्दे की तरह लपक लिया व इसमें साजिश की गंध ढ़ढने में लग गए। कांग्रेस ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर इस क्लिप को डाला तथा सरमा एवं उनके पूर्ववर्ती सर्बानंद सोनोवाल से जुड़े ऐसे ही प्रकरणों का हवाला दिया। उसने ट्वीट किया, ‘‘ जब सर्बानंद सोनोवाल जी मुख्यमंत्री थे तब सांसद पल्लब लोचन दास ने सार्वजनिक रूप से कई मौकों पर कैबिनेट मंत्री हिमंत विश्व सरमा को मुख्यमंत्री कहकर संबोधित किया।’’ कांग्रेस ने सवाल किया , ‘‘ क्या भाजपा ने नरेंद्र मोदी जी के स्थान पर अगला प्रधानमंत्री तय कर लिया है? या अमित शाह जी को अगले प्रधानमंत्री के रूप में आगे बढ़ाने का अभियान शुरू किया गया है?’’ 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़