दक्षिण लीबिया में हफ्तार बलों पर IS के हमले में नौ लोगों की मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 05, 2019

त्रिपोली। दक्षिण लीबिया में शक्तिशाली खलीफा हफ्तार के समर्थक बलों को निशाना बना कर किए गये हमले में कम से कम नौ लोगों की मौत हो गई है। इस्लामिक स्टेट ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है। शहर के मेयर हामिद अल खयाली ने बताया कि आईएस आतंकवादियों को आपराधिक समूहों और भाड़े के लोगों का समर्थन प्राप्त है। उन्होंने दक्षिणी शहर सेभा में एक सैन्य प्रशिक्षण शिविर पर सुबह हमला किया। इस शहर पर हफ्तार के बलों का कब्जा है। 

इसे भी पढ़ें: त्रिपोली संघर्ष की घटना को कवर कर रहे दो पत्रकार को हिरासत में लिया गया 

उन्होंने बताया कि हमले में नौ लोगों की मौत हो गई इनमें से कुछ लोगों की गला काट कर हत्या की गई और कुछ को गोली मारी गई। सेभा मेडिकल सेन्टर के एक प्रवक्ता ने नौ शवों को लाए जाने की पुष्टि की है। आईएस ने सोशल मीडिया पर जारी एक बयान में हमले की जिम्मेदारी ली है। आईएस ने कहा है कि उसने हफ्तार के लड़ाकों पर हमला किया और उनके ठिकानों में बंद कैदियों को मुक्त करा लिया है। सेभा पर हफ्तार की स्वयंभू लीबियन नेशनल आर्मी का नियंत्रण है जो कि संयुक्त राष्ट्र की मान्यता प्राप्त सरकार का विरोध करता है।

प्रमुख खबरें

The Family Man 3 | द फैमिली मैन 3 का इंतजार कर रहे फैंस के लिए खुशखबरी, मनोज बाजपेयी ने शुरू की शूटिंग

Land scam case: SC: हाईकोर्ट से झटका मिलने के बाद SC पहुंचे हेमंत सोरेन, ED की गिरफ्तारी को दी चुनौती

1992-93 के मुंबई दंगा मामले में जारी निर्देशों को करें लागू, SC ने महाराष्ट्र सरकार को दिया आदेश

T20 World Cup 2024 के लिए पाकिस्तान टीम तय नहीं लेकिन कप्तान कर रहे बड़े दावे, कहा- हम वर्ल्ड कप जीतने जा रहे हैं