Paris Masters 2025 में 'नंबर 1' अल्काराज़ को बड़ा झटका, कैमरन नोरी ने किया उलटफेर।

By Ankit Jaiswal | Oct 29, 2025

कार्लोस अल्काराज़ पेरिस मास्टर्स में इस साल बेहद अच्छी फॉर्म और आत्मविश्वास के साथ पहुंचे थे। पूरे सीज़न में आठ खिताब जीतने और PIF ATP रैंकिंग में नंबर 1 पर लौटने के बाद यह माना जा रहा था कि वह इस टूर्नामेंट में भी अपना दबदबा दिखाएंगे। लेकिन फ्रेंच इंडोर कोर्ट एक बार फिर उनके लिए चुनौती बन गया।


मौजूद जानकारी के अनुसार ब्रिटेन के लेफ्टी खिलाड़ी कैमरन नोरी ने अल्काराज़ को 4-6, 6-3, 6-4 से हराकर बड़ा उलटफेर किया। मैच के बाद अल्काराज़ खुद भी हैरान दिखे और कहा कि वह इस टूर्नामेंट में खेलने से पहले पूरी तरह एनर्जेटिक और तैयार महसूस कर रहे थे। उनका कहना था कि इस बार वह थके हुए नहीं थे और शंघाई ओपन को छोड़कर कुछ दिन घर पर आराम भी किया था।


बता दें कि अल्काराज़ का पेरिस में रिकॉर्ड अब 5-5 का हो गया है और यह टूर्नामेंट उनके लिए अब तक एक पहेली की तरह बना हुआ है। उन्होंने माना कि पहले सेट जीतने के बावजूद उन्हें लगा कि वह और बेहतर खेल सकते थे, लेकिन दूसरे और तीसरे सेट में उनका रिदम पूरी तरह बिगड़ गया। उन्होंने कैमरन नोरी को श्रेय भी दिया कि उन्होंने पूरे मैच में उन्हें वापसी का मौका नहीं दिया।


गौरतलब है कि अगर जैनिक सिनर पेरिस मास्टर्स जीतते हैं तो वह एक बार फिर वर्ल्ड नंबर 1 रैंकिंग हासिल कर सकते हैं। वहीं अल्काराज़ अब कम समय में Nitto ATP Finals और डेविस कप की तैयारी में जुटने वाले हैं। उन्होंने कहा कि वह जल्द से जल्द घर वापसी करके फोकस रीसेट करेंगे और ट्यूरिन में होने वाले फ़ाइनल्स में बेहतर प्रदर्शन करने की कोशिश करेंगे।


कैमरन नोरी के लिए यह जीत बेहद खास रही क्योंकि उन्होंने पहली बार किसी वर्ल्ड नंबर 1 को हराया है और अल्काराज़ के खिलाफ अपने हेड-टू-हेड रिकॉर्ड को 3-5 किया है। अल्काराज़ का कहना है कि हार के बावजूद उनका सीज़न सकारात्मक रहा है और वह इस झटके को पीछे छोड़ते हुए आगे आने वाले टूर्नामेंट्स में मजबूत वापसी करने के लिए तैयार हैं।

प्रमुख खबरें

Shakarkandi Chips: बच्चों को खिलाएं हेल्दी क्रिस्पी शकरकंद के चिप्स, बार-बार मांगेंगे, जानें बनाने का तरीका और इसके फायदे

UP Anganwadi Vacancy 2025: 12वीं पास महिलाओं को सरकारी नौकरी पाने का शानदार मौका, यूपी आंगनबाड़ी भर्ती हुई शुरू

IPL 2026 Auction: कैमरून ग्रीन बने सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी तो वेंकटेश अय्यर को इस टीम ने खरीदा

Tamilnadu Elections के लिए BJP ने बिछाई गजब की चौसर, अनुभवी मोहरों को मैदान में उतार कर विरोधियों की मुश्किलें भी बढ़ाईं